राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा : घाटोल में नवजीवन फाउंडेशन ने कराया सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव

कोरोना वायरस से बचाव के लिए न जाने कैसे-कैसे कवायत लगाए जा रहे है? मगर फिर इसका बढ़ता संक्रमण लोगों को अपनी चपेट में लेते चला जा रहा है. इसके लिए अब बांसवाड़ा के घाटोल का नवजीवन फाउंडेशन आगे आया है. ऐसी स्थिति में अब ये फाउंडेशन शहर की सुरक्षा को लेकर सजग हो गया है.

बांसवाड़ा की खबर, banswara news
नवजीवन फाउंडेशन ने कराया सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव

By

Published : Mar 30, 2020, 9:13 PM IST

घाटोल (बांसवाडा).जहां एक ओर पूरा विश्व में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से जूझ रहा है तो वहीं कई ऐसे लोग भी है जो सरकार को इससे लड़ने के लिए सुरक्षा राशि मुहैया करा रहे हैं. कुछ ऐसा ही बांसवाड़ा के घाटोल में देखने को मिल रहा है.

नवजीवन फाउंडेशन ने कराया सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव

दरअसल, घाटोल की नवजीवन फाउंडेशन अब शहरों की सुरक्षा के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवा रही है. ट्रैक्टर के माध्यम से फाउंडेशन की ओर से सोमवार को ट्रैक्टर के माध्यम से कस्बे के गली, मोहल्ले और मुख्य मार्ग पर स्थित दुकानों, मकान और सार्वजनिक स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया. कस्बे वासियों ने नवजीवन फाउंडेशन के इस कार्य को सहारनीय कार्य बताया.

पढ़ें- सेवानिवृत्ति से 24 घंटे पहले लैब बॉय को कोरोना सर्वे में ड्यूटी के आदेश

फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि घाटोल मुख्य कस्बे में करीब 15 हजार से अधिक की आबादी रहती है. ऐसे में कोरोना के प्रकोप के चलते सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया, अगर प्रशासन सहयोग करें तो वह घाटोल क्षेत्र के गांवों में भी इसका छिड़काव कराने का कार्य कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details