बांसवाड़ा.करीब 4 माह बाद बांसवाड़ा आए जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने सोमवार शाम यहां सर्किट हाउस में मीडिया कर्मियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए किए गए राज्य सरकार के प्रयासों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लाखों की संख्या में लोग बाहर से आकर गांव-ढाणी पहुंचे, लेकिन प्रदेश में अभी भी कोरोना कंट्रोल में है.
प्रभारी मंत्री ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिले में करीब 50 हजार प्रवासी अपने गांव और शहर लौटे हैं. परंतु रोगियों का आंकड़ा 100 से नीचे ही रहा है, जो अच्छी बात है. इसके लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ आमजन की बधाई के पात्र हैं. जागरूकता अभियान के सवाल पर उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद बाजारों में भीड़ बढ़ गई है. लोग एक दूसरे के संपर्क में आ रहे हैं. लोग कोरोना के प्रति गंभीर रहें और लापरवाही न बरतें, इसलिए सरकार ने यह अभियान चलाया है.
पढ़ें-कांग्रेस की गोद में बैठकर सरकार के एजेंट के रूप में काम कर रहे संयम लोढ़ा: सतीश पूनिया