बांसवाड़ा. जिले के रतलाम मार्ग पर टोल नाके के पास मंगलवार को दोपहर बाद एक्सिस बैंक का एक कर्मचारी लूटपाट का शिकार हो गया. कर्मचारी को चार अज्ञात लोग रास्ते में रोककर झाड़ियों में ले गए. जिसके बाद उससे मारपीट कर पर्स मोबाइल और बैंक के दस्तावेज और एक कीमती मशीन लूट कर ले गए.
बासंवाड़ा में एक कर्मचारी से लूटपाट की वारदात बता दें कि विक्रम, एक्सिस बैंक में माइक्रो डिपार्टमेंट में काम करता है. मंगलवार को समूह लोन के संबंध में आबापुरा थाना क्षेत्र के गांव में गया था. जिसके बाद वह दोपहर बाद वहां से लौट रहा था. इसी दौरान टोल नाके के पास मोड़ पर बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोक लिया. उसके साथ हाथपाई कर झाड़ियों में ले गए. वहां उनके दो अन्य साथी भी आ धमके. विक्रम के अनुसार उन लोगों ने उसे लात घुस्सों से मारा-पीटा और चाकू से डराया.
यह भी पढे़ं. बांसवाड़ा: निकाय चुनाव में जीते तो रेलवे के लिए केंद्र से करेंगे पैरवी: गुलाबचंद कटारिया
वहीं, उनसे बचने के लिए वह डर के मारे इधर-उधर भागता रहा. लुटेरे उसका पर्स मोबाइल और बैग छीन ले गए. बैग में फिंगरप्रिंट के काम आने वाली करीब 25 से 30 हजार की मशीन, बैंक संबंधी दस्तावेज और चेक थे. उन लोगों के भागने के बाद कर्मचारी जैसे-तैसे रतलाम रोड पर पहुंचा. जिसके बाद वह अपने अधिकारी को सूचना देकर बांसवाड़ा आया. सूचना के बाद बैंक के रीजनल मैनेजर हरेंद्र सिंह ठाकुर शाम को कोतवाली थाने पहुंचे. लेकिन वारदात स्थल अबापुरा थाना क्षेत्र में नहीं होने के कारण उन्हें आबापुरा जाने को कहा गया. फिलहाल लूट का शिकार कर्मचारी विक्रम सुडाती डरा हुआ है. यहां उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. रीजनल मैनेजर हरेंद्र सिंह सहित बैंक के कर्मचारी भी हॉस्पिटल पहुंचे. रीजनल मैनेजर ने बताया कि कोतवाली में रिपोर्ट दी है, लेकिन वारदात स्थल आबापुरा थाना क्षेत्र में होने के कारण उन्होंने वहां जाने के लिए कहा है.