राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा पहुंचे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा- धौंस, धपट व झूठ है मोदी और अमित शाह के काम करने का तरीका

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मंगलवार रात अपने सहपाठी दिग्विजय सिंह के निधन पर बांसवाड़ा पहुंचे. यहां इटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर कई गंभीर टिप्पणियां की. साथ ही कांग्रेस पार्टी और उन पर लगे आरोपों पर भी बात की.

बांसवाड़ा में दिग्विजय सिंह, digvijay singh in banswara

By

Published : Oct 16, 2019, 9:18 AM IST

बांसवाड़ा.जिले में मंगलवार रात अपने सहपाठी दिग्विजय सिंह के निधन पर जिले में पहुंचे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने संतृप्त परिवार से मिलने के बाद मीडिया कर्मियों से भी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने ईडी सीबीआई और आईटी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के हथियार करार दिया है.

सहपाठी के निधन पर बांसवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह

बता दें कि पी चिदंबरम केस पर बात करते हुए उन्होंने मोदी और अमित शाह पर तानाशाही के आरोप लगाए. कांग्रेस नेता ने कहा कि, मोदी और अमित शाह के काम करने का यह तरीका रहा है. धौंस, धपट और झूठे केस लादना यह दोनों के काम का तरीका है. चिदंबरम पर कोई केस नहीं बनता, जिन अधिकारियों ने निर्णय किया था, उनमें से किसी को भी आरोपी नहीं बनाया गया. जबकि अधिकारियों के सुझाव पर निर्णय करने वाले पी चिदंबरम को आरोपी बना दिया गया. भाजपा केवल लोगों को परेशान करने के लिए काम कर रही है.

साथ ही हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा टिकट वितरण के दौरान, दो वरिष्ठ नेताओं की ओर से राहुल गांधी खेमे को किनारे किए जाने के आरोप पर भी बात की. उन्होंनें कहा कि, जो कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ा है वह कभी पार्टी नहीं छोड़ सकता. जो पद और स्वार्थ वश पार्टी में आता है वह छोड़ कर चला जाता है.

इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सहित 2 वरिष्ठ नेताओं की ओर से नेतृत्व के मुद्दे पर आत्ममंथन संबंधी बयान पर कहा कि, पार्टी में हमेशा आत्ममंथन चलता रहता है. इसके साथ ही पिछले दिनों मध्य प्रदेश सरकार पर ₹200000 तक के लोन माफ नहीं किए जाने के आरोप लगे थे. इस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि, 31 मार्च 2017तक बकाया दो-दो लाख रुपए माफ किए गए थे. साथ ही 31 मार्च 2018 तक बकाया 50-50 हजार रुपए का कर्ज माफ किया गया था.

पढ़ें: शरीफ खान के परिजनों ने शव लेने से किया इंकार, तिलकपुर गांव में रोकी एंबुलेंस

आपको बता दें कि, मीडिया कर्मियों ने उनसे मध्य प्रदेश के कुछ मंत्रियों की ओर से पिछले दिनों उन पर सरकारी फाइलें मंगाए जाने के आरोप पर भी सवाल किए. उन्होंनें इन सवालों के जवाब में सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि, नियमों के तहत कोई भी गैर सरकारी व्यक्ति किसी भी प्रकार की फाइल नहीं देख सकता.

बाद में वे सड़क मार्ग से रतलाम के लिए रवाना हो गए. जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के अलावा कांग्रेस के प्रदेश सचिव जैनेंद्र त्रिवेदी और नगर परिषद के पूर्व सभापति राजेश टेलर भी पहुंचे. आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के सहपाठी बांसवाड़ा निवासी दिग्विजय सिंह का पिछले दिनों निधन हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details