बांसवाड़ा. रंगों के त्योहार होली के दिन बुधवार को दो बाइकों के आपसी टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए. दोनों ही वाहनों के बीच की गति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भिड़ंत के बाद दोनों ही बाइक के परखच्चे उड़ गए.
यह सड़क दुर्घटना अरथुना थाना क्षेत्र के कोटरा चौराहे के पास घटित हुई है. इस दुर्घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश आ गया और वे स्टेट हाईवे को जाम करने लगे. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और जाम खुलवा कर घायल बच्चों को हॉस्पिटल पहुंचाया.
पुलिस के मुताबिक दुर्घटना में चित्र ओड़िआ गांव निवासी 55 साल के लाला रावल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि इसी गांव के ललित पुत्र प्रेम जी खाट 35 अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में उनकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक ललित तेज गति से बाइक चला रहा था और शराब के नशे में बताया जा रहा है. दोनों ही वाहनों के बीच टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. दुर्घटना में दो बच्चे भी घायल हो गए. दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने मौके पर जाम लगा दिया.
बाद में पुलिस द्वारा घायल बच्चों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया. ललित को यहां जिला चिकित्सालय में मृत घोषित किया गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर दोनों की लाशें उनके परिजनों को सौंप दी है. घायल बच्चों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.