घाटोल (बांसवाड़ा). जिले के घाटोल उरखंड के छोटा सवनिया में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल छोटा सवनिया निवासी संजय नाम का युवक अपनी पत्नी के साथ रविवार दोपहर करीब 3:00 बजे नहर पर नहाने गया था. पत्नी नहर किनारे कपड़े धो रही थी और युवक पानी में तैर रहा था. इसी दौरान अचानक युवक पानी में डूबने लगा. पहले तो पत्नी ने इस हरकत को मजाक समझा, लेकिन पत्नी कुछ समझ पाती इससे पहले उसका पति पानी में डूब गया.
बता दें कि पत्नी ने मदद के लिए शोर मचाया, जिस पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. तब तक पति नहर में डूब गया. सूचना पर खमेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नहर के प्रभाव को बंद कराकर युवक की तलाशी शुरू की. देर शाम तक नहर में जल प्रवाह कम नहीं हो पाया, जिसकी वजह से युवक का कहीं सुराग नहीं लगा.