राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः पत्नी के सामने पति की नहर में डूबने से मौत, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल - घाटोल उपखंड

बांसवाड़ा के घाटोल उपखंड की छोटा सवनिया ग्राम पंचायत में एक पत्नी के सामने उसका सुहाग उजड़ गया. दरअसल, नहर में नहाने गए पति की डूबने से मौत हो गई.

बांसवाड़ा न्यूज, banswara news, rajasthan news
पत्नी के सामने पति की नहर में डूबने से मौत

By

Published : Mar 16, 2020, 9:06 AM IST

घाटोल (बांसवाड़ा). जिले के घाटोल उरखंड के छोटा सवनिया में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल छोटा सवनिया निवासी संजय नाम का युवक अपनी पत्नी के साथ रविवार दोपहर करीब 3:00 बजे नहर पर नहाने गया था. पत्नी नहर किनारे कपड़े धो रही थी और युवक पानी में तैर रहा था. इसी दौरान अचानक युवक पानी में डूबने लगा. पहले तो पत्नी ने इस हरकत को मजाक समझा, लेकिन पत्नी कुछ समझ पाती इससे पहले उसका पति पानी में डूब गया.

पत्नी के सामने पति की नहर में डूबने से मौत

बता दें कि पत्नी ने मदद के लिए शोर मचाया, जिस पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. तब तक पति नहर में डूब गया. सूचना पर खमेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नहर के प्रभाव को बंद कराकर युवक की तलाशी शुरू की. देर शाम तक नहर में जल प्रवाह कम नहीं हो पाया, जिसकी वजह से युवक का कहीं सुराग नहीं लगा.

पढ़ेंःनींदड़ में किसानों का जमीन समाधि सत्याग्रह स्थगित, धरना जारी

वहीं, दूसरी ओर अपनी आंखों के सामने पति के डूबने की घटना के बाद महिला का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस ने नहर में जल प्रवाह को बंद कराया है. सोमवार को नहर में पानी कम होने के बाद ही युवक के ढूंढने का काम शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details