बांसवाड़ा.पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में पंच और सरपंचों के चुनाव के बाद गुरुवार को 5 पंचायत समितियों में उपसरपंच पदों का फैसला हुआ. चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही मतदान दल जिला मुख्यालय के लिए लौट आए. इस चुनाव की सबसे रोचक बात यह रही कि छोटी सरवन पंचायत समिति क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायतों में 2 को छोड़कर उपसरपंच के लिए निर्वाचन की जरूरत ही नहीं पड़ी, क्योंकि 19 निर्विरोध निर्वाचित हो गए. साथ ही पांच अन्य पंचायत समिति क्षेत्रों में भी 50 प्रतिशत ग्राम पंचायतों में मतदान से उपसरपंचों का फैसला हुआ.
छोटी सरवन में 21 में से 19 उपसरपंचों का निर्विरोध निर्वाचन इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ने सज्जनगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में आने वाले लाला बाडा और जालिमपुरा महुडी में बूथ पर पथराव और वाहनों को जलाने की घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही है. अब यदि उप सरपंचों के नतीजों पर नजर डालें तो छोटी सरवन पंचायत समिति क्षेत्र में 21 में से 2 पंचायतों में लॉटरी के जरिए उपसरपंच का रिजल्ट सामने आया. वहीं शेष में मतदान केंद्र के बाहर ही वार्ड पंचों ने मिल बैठकर उपसरपंच की ताजपोशी कर दी. सज्जनगढ़ में तीन स्थानों पर लॉटरी हुई तो 18 ग्राम पंचायतों में उपसरपंचों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया.
पढ़ें- बांसवाड़ा: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर विद्या निकेतन के विद्यार्थियों की रैली
वहीं, इस पंचायत समिति में कुल 38 ग्राम पंचायत है. गांगड़तलाई की बात करें तो यह 30 में से 22 पंचायतों में उपसरपंच की ताजपोशी वार्ड पंचों ने मिलकर ही तय कर दी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय के इलाके की बात करें तो बागीदौरा पंचायत समिति में आने वाली 32 में से 12 में ही चुनाव की नौबत आई. यहां 20 ग्राम पंचायतों में उप सरपंचों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया.
तलवाड़ा पंचायत समिति कि बात करें तो 29 में से 18 ग्राम पंचायतों में उपसरपंच पद के लिए वार्ड पंचों ने बकायदा अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया तो बांसवाड़ा पंचायत समिति की 42 में से 23 ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच एकमत नहीं हो पाए और उपसरपंच पद के लिए मतदान करवाया गया. यहां एक पंचायत में उपसरपंच का नतीजा लॉटरी के जरिए निकाला गया.
पढ़ें- पंचायती राज चुनाव: दूसरे चरण में बांसवाड़ा के 192 ग्राम पंचायतों के पंच और सरपंचों का होगा फैसला
साथ ही द्वितीय चरण की चुनावी प्रक्रिया के साथ ही मतदान कर्मियों के दल अपने-अपने स्थानों से जिला मुख्यालय लौटने लग गए. सरपंच चुनाव के बाद सज्जनगढ़ में पथराव और आगजनी की वारदातों के बाद पुलिस ऐसे लोगों से सख्ती से निपटने जा रही है. जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के अनुसार पहले चरण में भी हमने ऐसे उत्पात मचाने वालों को जेल पहुंचाया था. गत रात्रि जहां-जहां पर भी असामाजिक तत्वों ने उकसाने वाली हरकत की है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.