कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). पाटन थाना क्षेत्र के गांदवन गांव के एक खेत में सोमवार को युवक का शव मिला था. जिसका करीब 36 घंटे बाद मंगलवार देर रात्रि 10 बजे अंतिम संस्कार किया गया.
मामले में मृतक के परिजनों ने पड़ोसी परिवार पर युवक के हत्या का आरोप लगाते हुए शव दोनों घरों के बीच रख दिया. जानकारी के अनुसार युवक का पड़ोस की ही लड़की से प्रेम प्रसंग था. जिसकी वजह से मृतक के परिजनों ने पड़ोसी परिवार पर युवक की हत्या का आरोप लगाया. जिसके बाद दोनों पक्षों में मामले को सुलझाने के लिए दोनों पक्ष में तीन लाख रुपए में समझौता हुआ.
पढ़ेंःRajasthan Crisis: कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे ने प्रदेश कार्यकारिणी को भंग किया
दरअसल, हालरापाड़ा में एक दिन पूर्व सुबह करीब सुबह 9 बजे मक्का के खेत में रविंद्र झोडिया उम्र 19 साल का शव मिला था. मृतक कालेज में द्वितीय वर्ष का छात्र था. मौके पर पहुंची पुलिस के सामने परिजनों और ग्रामीणों ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए विरोध किया. वहीं, मौके पर एसडीएम विजयेश पंड्या, डीएसपी संदीप सिंह शक्तावत, तहसीलदार प्रवीण मीणा आदी भी पहुंचे. विवाद को गहराता देख पुलिस ने आसपास के थानों सहित बांसवाड़ा से अतिरिक्त पुलिस बल और क्यूआरटी को बुलवाया. इसके बाद पुलिस अधिकारी और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि समझाइश में जुटे रहे, लेकिन परिजन नहीं माने.
पढ़ेंःसचिन पायलट की बर्खास्तगी के बाद गहलोत मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय
मामले का कोई निष्कर्ष नहीं निकलता देख देर शाम को ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. जिस पर पुलिस ने उन्हें किसी तरह शांत किया. इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों के बीच में वार्ता का दौर शुरू हुआ. जिसमें करीब तीन लाख रुपए में समझौता हुआ. इसके बाद करीब रात्रि 8 बजे परिजनों ने शव को उठाया और रात करीब 10 बजे उसका अंतिम संस्कार किया.