बांसवाड़ा. विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी बुधवार को कृषि मंत्री लालचंद कटारिया के साथ अल्प प्रवास पर बांसवाड़ा पहुंचे. दोनों जनजातीय स्वराज समागम 2019 के समापन समारोह में बतौर अतिथि पहुंचे. उन्होंने स्वयंसेवी संस्था वागधरा के कुपड़ा स्थित कार्यालय प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद किसानों को संबोधित किया.
बतौर मुख्य अतिथि डॉ जोशी ने वागड़ अंचल में संस्था की ओर से किए जा रहे कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार की जो नीतियां है. उसमें गांव के लोगों के ज्ञान का समावेश होना चाहिए. जरूरत इस बात की है कि गांव के ज्ञान को पहचाना जाए. हमें इसके लिए किसी संस्था के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है, लेकिन दुर्भाग्य से पश्चिमी देशों के मापदंडों को ही विकास मान लिया गया है. जबकि हमारी मिट्टी हमारी जलवायु उनसे अलग है.
पढ़ें- 'बच्चों की परीक्षा है, बिजली कनेक्शन दो साहब'... नाराज ग्रामीणों की प्रदर्शन की चेतावनी
डॉ जोशी ने बताया कि ऐसे में हमें उसी के अनुरूप देश के विकास की योजनाएं तैयार करनी होगी. जो कि पंचायत के जरिए ही आगे बढ़ाई जा सकती है. इसके लिए यदि संविधान संशोधन अधूरा है तो पंचायतों को फाइनेंस पावर के केंद्र में रखा जा सकता है. टाइड की बजाय एंड टाइड फंड से ग्रामीणों की इच्छा के अनुसार खेती-बाड़ी शिक्षा स्वास्थ्य आदि से वास्तविक स्वराज को प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां विचारधारा का अभाव हो वहां धर्म जाति आदि के आधार पर पार्टियां सत्ता हासिल करने में जुट जाती है.