बांसवाड़ा. जिले के कुशलगढ़ कस्बे में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़ रहे हैं. इसे खतरे को देखते हुए बांसवाड़ा में नगर परिषद हरकत में आ गई है. शहर में आने जाने वाले लोगों को संक्रमण मुक्त करने के लिए परिषद शहर के प्रमुख स्थानों पर सैनिटाइजिंग टनल लगाने की तैयारी में है. बता दें कि इसकी शुरुआत सोमवार को नगर परिषद के प्रवेश द्वार पर डिश इनफेक्टिव मशीन लगाने के साथ हुई.
सभापति त्रिवेदी ने बताया कि नगर परिषद की ओर से कलेक्ट्रेट में आने जाने वाले लोगों को सैनिटाइज करने के लिए वहां पर भी सैनिटाइजिंग टनल लगाई जाएगी. अगले तीन-चार दिनों में कलेक्ट्रेट के अलावा पुलिस लाइन तथा शहर के प्रमुख दो-तीन चौराहों पर भी इस प्रकार की टनल लगाई जाएगी. आपको बता दें कि सभापति के ही शिक्षण संस्थान लियो कॉलेज द्वारा जिला चिकित्सालय में 15 दिन पहले सैनिटाइजिंग मशीन लगाई गई थी. जिसका हॉस्पिटल में आने वाले लोगों को फायदा मिल रहा हैं.