राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः मां त्रिपुरा सुंदरी के जयकारों के साथ त्रिवेदी ने संभाली सभापति की कुर्सी, परिषद ने बिछाई रेड कारपेट

बांसवाड़ा में सोमवार को नवनिर्वाचित सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने सभापति का पदभार संभाल लिया. इस दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया.

बांसवाड़ा की खबर, Council office
नवनिर्वाचित सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने सभापति का पदभार संभाला

By

Published : Dec 2, 2019, 7:09 PM IST

बांसवाड़ा.नगर परिषद के नवनिर्वाचित सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने आखिरकार सोमवार को शुभ मुहूर्त के बीच सभापति का पदभार संभाल लिया. उनका विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ जनप्रतिनिधियों की ओर से फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया. सभापति त्रिवेदी अपने परिवार सहित नगर परिषद कार्यालय पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से उन्हें नगर परिषद लाया गया. यहां उनके स्वागत सत्कार के लिए रेड कारपेट बिछाया गया था.

नवनिर्वाचित सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने सभापति का पदभार संभाला

इस दौरान आतिशबाजी के साथ त्रिवेदी ने सबसे पहले नगर परिषद की सीढ़ियों पर अपना माथा टेका और श्रीफल चढ़ाकर विधि विधान के साथ परिषद कार्यालय में प्रवेश किया. गणेश प्रतिमा को नमन करने के बाद वे सीधे सभापति कक्ष में पहुंचे. यहां अपने पिता का आशीर्वाद लेकर मां त्रिपुरा सुंदरी के जयकारों के साथ उन्होंने कार्यभार संभाला. बाद में सभापति त्रिवेदी सभा कक्ष में पहुंचे यहां स्वागत कार्यक्रम रखा गया था.

पढ़ें- बांसवाड़ा जेल से 5 हार्डकोर अपराधी शिफ्ट, 2 और अपराधी भी जल्द दूसरी जेल भेजे जाएंगे

इस कार्यक्रम में भाजपा नेता पालीवाल, पूर्व उपसभापति महावीर बोहरा आदि भी पहुंचे. दोनों ही नेताओं ने त्रिवेदी को शुभकामनाएं दी. बाद में नवनिर्वाचित पार्षद और नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने फूल मालाएं पहनाकर त्रिवेदी का अभिनंदन किया. यहां उन्हें एक तलवार भी भेंट की गई. स्वागत सत्कार केस कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद कार्यालय मे पैर धरने को भी जगह नहीं थी. पूर्व सभापति राजेश टेलर आदि भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details