बांसवाड़ा. जिले में देवस्थान जाने के दौरान नहर में गिरे स्कूल अध्यापक और उनके दोनों बच्चों के शव दूसरे दिन रविवार को नहर के करीब 3 किलोमीटर के रेंज में मिले. पुलिस की काफी तलाश के बाद पहले अध्यापक और बाद में बच्चों के शव नहर में अलग-अलग स्थानों पर मिले. दोपहर में तीनों के शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनको सौंप दिए गए. वहीं इस हृदय विदारक घटना के बाद मृतक के गांव में मातम पसरा हुआ है.
बिगड़ा बैलेंस और बाइक समेत नहर में
पुलिस के अनुसार यह हादसा केवल पूरा इंदिरा कॉलोनी के पास से निकल रही माही डैम की नई मुख्य नहर के पास घटित हुआ. पीपलवा निवासी 40 वर्षीय देवी सिंह अपनी पत्नी दीपिका,13 वर्षीय पुत्र ललित और 3 वर्षीय पुत्री निधि को बाइक पर लेकर भंडारिया हनुमान दर्शन के लिए जा रहा था. केवल पुरा के पास कच्ची रोड पर देवी सिंह बाइक से नियंत्रण खो बैठा और नहर में जा गिरा. बताया जा रहा है कि नहर में करीब 15 फीट तक पानी था. पत्नी दीपिका ने तैर कर अपनी जान बचाई और ग्रामीणों की मदद से बाहर निकली.
गोताखोर और ग्रामीण नहर में कूदे
लोगों की सूचना पर पीपलवा गांव से परिजनों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. साथ ही सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस के अलावा गोताखोर भी आए. गोताखोरों ने कुछ ग्रामीणों के साथ नहर में देवी सिंह की तलाश की, लेकिन करीब 15 फीट पानी के बहाव के कारण सफलता नहीं मिली.