राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा के प्रसिद्ध पार्श्वनाथ अंदेश्वर तीर्थ मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - प्रसिद्ध पार्श्वनाथ अन्देश्वर तीर्थ मेले

बांसवाड़ा के अन्देश्वर पार्श्वनाथ जैन मन्दिर उदयपुर संभाग का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है. यहां राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से भी श्रद्धालु आते हैं.यहां दो दिवसीय मेले में बाहर से आए श्रद्धालुओं को रुकने के लिए उपयुक्त व्यवस्था की जाती है.

banswara news, andeshwar pilgrimage, बांसवाड़ा समाचार, श्रद्धालुओं की भीड़

By

Published : Nov 13, 2019, 5:03 AM IST

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). वागड़ के प्रसिद्ध पार्श्वनाथ अन्देश्वर तीर्थ मेले में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. दो दिवसीय मेले का शुभारम्भ सोमवार को हुआ. पहले दिन दीपक स्थापना की गई. इसके बाद कलश स्थापना के साथ में मेले का शुभारम्भ किया गया. मेले में सैकडों दुकाने लगी. साथ ही श्रद्धालु ढ़ोलबाजे के संग जुलुस के रूप में बाबा के द्वार पहुंचे. वहीं रात को रगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मेले के दुसरे दिन सुबह को पंचामृत से पाश्र्वनाथ का अभिषेक किया गया.

बांसवाड़ा के अन्देश्वर पार्श्वनाथ जैन मन्दिर उदयपुर संभाग का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है

अन्देश्वर पार्श्वनाथ जैन मन्दिर उदयपुर संभाग का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है. यहां राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से भी श्रद्धालु आते हैं. जिनके लिए ठहरने के लिए धर्मशाला, भोजन की दो दिन तक निः शुल्क व्यवस्था की जाती है. मेले में हजारों की तादात में लोग मेला देखने आते हैं और मेले का आनन्द लेते हैं. दुकानों पर खरीददारी करते हैं. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मेले में कुशलगढ़ थाना का पुलिस बल भी मौजुद रहा.

यह भी पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट : कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर श्रद्धालुओं ने कमाया पुण्य

वहीं मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के चलते कुशलगढ़ विधानसभा के सज्जनगढ़ क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध और प्राचीन मठ मंगलेश्वर में मध्यप्रदेश, गुजरात से भी श्रद्धालु आए. इस प्राचीन शिवलिंग की पूजा और दर्शन के लिये श्रद्धालुओं का तांता लगा दिखाई दिया. जहां मेले में बच्चों ने भी आंनद लिया. साथ ही आदिवासी समाज के लोगों ने पिण्डदान कर पितरो का तर्पण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details