घाटोल (बांसवाड़ा). जिला कलेक्टर कैलाश बैरवा ने रविवार को घाटोल उपखंड का दौरा किया. इस दौरान कलेक्टर ने घाटोल एचडीओ ऑफिस में अधिकारियों से फीडबैक लिया. जिसके बाद कलेक्टर सरस्वती स्कूल व हरेंगजी का खेड़ा क्वॉरेंटाइन शिविर का निरीक्षण कर खमेरा पहुंचे.
खमेरा में कोविड 19 के तहत गरीब श्रेणी के लोगों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि के पात्र व अपात्र लाभार्थियों से चर्चा की. इस दौरान कलेक्टर ने लाभार्थी के हाथ में महंगा स्मार्ट फोन एवं चाल चलन को लेकर उसके घर की जानकारी चाही और सारी परिस्थितियों को जानकर कलेक्टर ने अपात्र लोगों का नाम सूची में जोड़ने पर नाराजगी जताई. इसके साथ ही विकास अधिकारी हरिकेश मीणा को फटकार लगाई.