राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: कलेक्टर ने किया घाटोल उपखंड का दौरा - corona virus

जिला कलेक्टर कैलाश बैरवा रविवार को घाटोल दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 राहत कोष के तहत जरूरतमन्द लोगों को मिलने वाले सहयता राशि के लाभार्थियों से मुलाकात की.

banswara news, rajasthan news, hindi news, घाटोल उपखंड का दौरा,
कलेक्टर ने किया घाटोल उपखंड का दौरा

By

Published : Apr 20, 2020, 12:13 AM IST

Updated : May 24, 2020, 3:44 PM IST

घाटोल (बांसवाड़ा). जिला कलेक्टर कैलाश बैरवा ने रविवार को घाटोल उपखंड का दौरा किया. इस दौरान कलेक्टर ने घाटोल एचडीओ ऑफिस में अधिकारियों से फीडबैक लिया. जिसके बाद कलेक्टर सरस्वती स्कूल व हरेंगजी का खेड़ा क्वॉरेंटाइन शिविर का निरीक्षण कर खमेरा पहुंचे.

खमेरा में कोविड 19 के तहत गरीब श्रेणी के लोगों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि के पात्र व अपात्र लाभार्थियों से चर्चा की. इस दौरान कलेक्टर ने लाभार्थी के हाथ में महंगा स्मार्ट फोन एवं चाल चलन को लेकर उसके घर की जानकारी चाही और सारी परिस्थितियों को जानकर कलेक्टर ने अपात्र लोगों का नाम सूची में जोड़ने पर नाराजगी जताई. इसके साथ ही विकास अधिकारी हरिकेश मीणा को फटकार लगाई.

यह भी पढ़ें-जयपुर पुलिस की बडी़ लापरवाही, 82 मजदूरों को दो ट्रकों में मवेशियों भरकर सीकर की सीमा पर छोड़ा

वहीं ग्रामीणों ने भी ग्राम पंचायत पर आरोप लगाया कि कोविड 19 के तहत सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि की सूची में अपात्र लोगों का नाम जोड़ा गया है. जिससे अपात्र लोगों को लाभ दिलाया जा रहा है, जबकि वास्तविक जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ नहीं मिला रहा.

Last Updated : May 24, 2020, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details