बांसवाड़ा. सुबह जैसे ही सरकार द्वारा राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के साथ केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया, यह खबर हाथों हाथ शहर में फैल गई. क्या व्यापारी और क्या किसान और क्या युवा और महिलाएं. समाज के हर तबके ने केंद्र सरकार के इस निर्णय पर खुशी जताई और आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया. मोहन कॉलोनी में युवाओं ने सरकार द्वारा राज्य सभा में प्रस्ताव रखने के साथ ही आतिशबाजी शुरू कर दी.
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर बांसवाड़ा में मना जश्न भाजपा द्वारा विशाल पैमाने पर आतिशबाजी और मिठाई वितरण का कार्यक्रम रखा गया. वहीं आजाद चौक में भी भव्य आतिशबाजी की गई लोगों को मिठाई वितरित कर मोदी सरकार की जमकर तारीफ हुई. इसी प्रकार बाहुबली कॉलोनी में भी जमकर जश्न मनाया गया. देर रात कस्टम चौराहा पर पूर्व मंत्री भवानी जोशी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता एकत्र हुए और भव्य आतिशबाजी कर मोदी सरकार के फैसले की प्रशंसा की.
पढ़े- अनुच्छेद 370 हटाकर सबसे बड़े कांटे को किया दूर : अजमेर दरगाह दीवान
उधर हॉस्पिटल तिराहे पर युवाओं ने दीप जलाकर खुशी का इजहार किया. इस दौरान मोदी सरकार के पक्ष में जयकारे लगाए गए. इन कार्यक्रमों में समाज के हर तबके के लोगों ने हिस्सा लिया. पूर्व मंत्री जीतमल खाट ने इसे ऐतिहासिक फैसला करार देते हुए कहा कि यह पार्टी के एजेंडे में था जिसे मोदी सरकार ने कुछ दिनों के भीतर ही धरातल पर उतार दिया.
सिरोही में दिखा उत्साह
सिरोही जिले में जिले भर में सोमवार को भारत सरकार कि ओर से जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने की खुशी में खुशी का इजहार करते हुए जिले के आबूरोड, माउंट आबू, पिंडवाड़ा, स्वरूपगंज सहित सभी जगह पटाखे छोड़े और जुलूस निकाल कर खुशी का इजहार किया इस दौरान लोग एक दूसरे को बधाई देते नजर आए. लोगों ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए जिले भर में पटाखे छोड़े और मिठाइयां बांटकर एक दूसरे को गले लग कर बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 70 साल से जम्मू कश्मीर में 370 धारा का जम्मू वासी इस धारा का दंश झेल रहे थे उसको सोमवार को भाजपा सरकार ने हटाया है.