राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाबालिग की मौत के बाद मौताणा की मांग को लेकर हथियार लैस लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में बोला धावा, तोड़फोड़ और आगजनी

घाटोल के बांसली खेड़ा गांव में एक नाबालिग की अस्पताल में संदिग्ध मौत हो गई थी. जिसके बाद मौताणे की राशि को लेकर परिजनों ने दूसरे पक्ष के घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की. आरोपी के परिजनों ने जंगल में भाग कर अपनी जान बचाई.

घाटोल न्यूज, Banswara news
घाटोल में मुआवजे की मांग को लेकर तोड़फोड़

By

Published : Oct 22, 2020, 1:41 PM IST

घाटोल (बांसवाड़ा).खमेरा थाना क्षेत्र बांसली खेड़ा में एक नाबालिग की अस्पताल में संदिग्ध मौत हो गई थी. अब 20 दिन के बाद बुधवार देर रात मृतका के परिजनों और रिश्तेदारों ने आरोपी पक्ष से मौताणे की मांग को लेकर ने दूसरे पक्ष के घरों में तोड़फोड़ की. साथ ही दो जगह आगजनी की वारदात को अंजाम भी दिया.

घर में तोड़फोड़

बता दें कि आरोपी के घर हथियारों से लैस 100 से 150 लोगों ने धावा बोल दिया और नाबालिग आरोपी और उसके रिश्तेदारों के 4 घरों में तोड़फोड़ की. साथ ही उग्र लोगों ने पशु शेड और फसल में आग लगा दी.

यह भी पढ़ें.मर गई मानवताः मारपीट में गर्भपात, 2 दिन तक भ्रूण को सीने से लगाए अस्पताल और पुलिस से गुहार लगाती रही मां

आरोपी नाबालिग के परिजनों ने जंगल में भाग कर अपनी जान बचाई. सूचना के बाद खमेरा थाना पुलिस ने मौके पर जाकर मोर्चा संभाला. नाबालिग आरोपी के परिजनों ने खमेरा थाना में लक्ष्मण पिता खोमजी, हरीश पिता सेवाराम जाति डिंडोर, अंबा पत्नी हरीश सहित 48 नामजद सहित 150 अन्य लोगों के खिलाफ जबरन वसूली के लिए बवाल मारपीट तोड़फोड़ और आगजनी का मुकदमा दर्ज कराया.

घर में तोड़फोड़ व आगजनी भी की गई

तोड़फोड़ व आगजनी के मामले को लेकर खमेरा थाना पुलिस ने मौके पर जाब्ता तैनात करवा दिया. वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. दूसरे दिन मौके पर थाना पुलिस द्वारा क्यूआरटी का जाब्ता तैनात किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details