कुशलगढ़ (बांसवाड़ा).कुशलगढ़ पंचायत समिति की 51 ग्राम पंचायतों में हाल में ही हुए सरपंचों के चुनाव के बाद दोनों प्रमुख राजनैतिक दल प्रधान बनाने के कयास में जुटे हुए हैं. वहीं कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया के आवास पर सुबह से ही कार्यकर्ताओं और नवनिर्वाचित सरपंचों का जमावड़ा दिखाई दिया. यहां सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया.
इस अवसर पर विधायक रमिला खड़िया ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत को देखते हुए जनता कड़ी से कड़ी जोड़ना चाहती है. जिससे कुशलगढ़ क्षेत्र का चहुमुंखी विकास होगा. खड़िया ने कहा कि मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता महेश जोशी के नेतृत्व में 51 ग्राम पंचायतों में कांग्रेस समर्थित के लगभग 20 से 25 सरपंच निर्वाचित हुए हैं. पंचायत समिति में लगातार तीन बार से कांग्रेस का प्रधान है. हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन से इस बार हम ही पंचायत समिति में अपना प्रधान बिठाएंगे.