बांसवाड़ा. लॉकडाउन के बढ़ने की घोषणा होने के बाद जिले में व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए नगर परिषद बोर्ड के सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने बुधवार को बैठक बुलाई. बैठक में लॉकडाउन के दौरान की गई व्यवस्थाओं की जानकारी देने के साथ-साथ लॉकडाउन 2.0 के दौरान जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने की व्यवस्था को जारी रखने का निर्णय लिया गया. साथ ही वार्ड पार्षदों ने इन व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए अपने-अपने क्षेत्र मे मदद के लिए भामाशाह का सहयोग दिलवाने का भी आश्वासन दिया है.
अचानक बुलाई गई इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभापति ने लॉकडाउन के दौरान परिषद ने जो व्यवस्था की थी, उनकी जानकारी दी. बताया कि, लॉकडाउन के दौरान वार्ड पार्षदों के सहयोग से 26 सौ जरूरतमंद परिवारों तक खाद्य सामग्री के किट पहुंचाए गए. ये सब परिवार खाद्य सुरक्षा बीपीएल और अंत्योदय श्रेणी मैं आने वाले परिवारों के अतिरिक्त है. इसके अलावा जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, अत्यंत गरीब और असहाय हैं, ऐसे लगभग 400 परिवारों को भी खाद्य सामग्री के किट पहुंचाए गए. इसके अलावा परिषद ने अपने स्तर पर रसद विभाग और विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से करीब 11 हजार लोगों को भोजन पैकेट उपलब्ध कराए गए.