बांसवाड़ा. जिले में हालांकि कोरोना रोगियों की संख्या लगातार कट रही है. लेकिन थमने का नाम नहीं ले रहीी. नई रिपोर्ट में 12 नए संक्रमित सामने आए हैं, जिनमें महात्मा गांधी चिकित्सालय के नर्सिंग अधीक्षक भी शामिल है. नर्सिंग अधीक्षक के संक्रमित पाए जाने की सूचना से नर्सिंग कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. क्योंकि कर्मचारियों की उपस्थिति नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय में ही ली जाती हैै. ऐसे में हॉस्पिटल के नर्सिंग कर्मचारी चिंता के घेरे में हैंं.
लैब द्वारा बुधवार रात जारी रिपोर्ट के अनुसार नर्सिंग अधीक्षक नवनीत सोनी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई. सोनी पिछले तीन-चार दिन से बीमार चल रहे थेे. ऐसे में शंका के आधार पर उनकी कोरोना जांच करवाई गई. जैसे ही सोनी के संक्रमित पाए जाने की रिपोर्ट आई नर्सिंग कर्मचारियों में खलबली मच गई. नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय में ही कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर संधारित किया जाता है. वहीं दिन भर कर्मचारियों का आना जाना लगा रहता है. इसके चलते कर्मचारी घबराए हुए हैं. चिकित्सा विभाग पिछले कुछ दिनों में नर्सिंग अधीक्षक के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार करने के साथ उन लोगों को जांच के लिए हॉस्पिटल बुला रहा है.