भिवाड़ी (अलवर).कस्बे के खोरी कलां गांव में स्थित अरावली की पहाड़ियों के बीच बनी कृत्रिम झील में मंगलवार को नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों और पुलिस ने करीब दो-ढाई घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. जिसके बाद शव को टपूकड़ा सीएचसी में रखवाया गया. वहीं जवान बेटे की मौत की जानकारी मिलने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के अनुसार नूंह जिले के फ़िरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के डोंगरियावस निवासी फरदीन पुत्र रफीक टपूकड़ा थाना क्षेत्र के नाखनौल गांव के पास अपने मामा के घर शादी समारोह में भाग लेने आया था. शादी समारोह में शामिल होने के बाद फरदीन और तीन-चार युवक मिलकर खोरीकलां की पहाड़ी में अवैध खनन के बाद बनी कृत्रिम झील में नहाने गए थे. इस दौरान फरदीन पैर फिसलने से गहराई में चला गया.