अलवर.जिले के बहरोड क्षेत्र के तसिंग गांव के युवक की सिलीसेढ़ झील में डूबने से (Youth drowned in Alwar) मौत हो गई. साथी युवकों ने घटना की जानकारी पुलिस और युवक के परिजनों को दी. सोमवार रात को अंधेरा होने के कारण शव की तलाश नहीं हो पाई. जिसके बाद मंगलवार को 7 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एनडीआरएफ और पुलिस की टीम ने शव को झील से बाहर निकाला गया.
सदर एसएचओ राजेश शर्मा ने बताया कि बहरोड क्षेत्र के तसिंग गांव निवासी संदीप नाम का युवक उम्र करीब 25 वर्ष अपने दो दोस्तों के साथ घूमने के लिए सिलीसेढ़ आया था. झील के आसपास घूमने के दौरान संदीप झील में कूद गया. उसके दोस्तों ने शोर मचाया जिससे मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. कुछ देर बाद भी जब संदीप बाहर नहीं आया तो लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और संदीप के परिजनों को दी.
पढ़ें. 2 Cousins Drown: श्मशान में बनी पानी की टंकी में नहाने गए थे चचेरे भाई, डूबने से मौत...परिवार ने जल विभाग पर लगाया आरोप
सोमवार रात पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालने का प्रयास किया. लेकिन अंधेरा होने के कारण शव का पता नहीं चल सका. मंगलवार सुबह करीब 7 बजे से एनडीआरएफ और पुलिस की टीम शव की तलाश में जुट गई. 7 घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर 2 बजे शव को झील से बाहर निकाला गया. शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
परिजनों ने बताया कि मृतक संदीप पढ़ाई के साथ-साथ गांव में चलने वाले सर्कस में काम (Dead body of youth rescued from lake in Alwar) करता था. अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. अभी तक परिजनों की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामले की जांच की जाएगी.