राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः बानसूर ब्लॉक स्तरीय युवा मंडल विकास कार्यक्रम पर कार्यशाला का आयोजन - alwar news

अलवर के बानसूर में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र की ओर से ब्लॉक स्तरीय युवा मंडल विकास कार्यक्रम पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. जिसमें बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया गया.

alwar news, rajasthan news, एक दिवसीय कार्यशाला, युवा मंडल विकास कार्यक्रम, ब्लॉक स्तरीय युवा मंडल, बानसूर पंचायत समिति
कार्यशाला का आयोजन

By

Published : Feb 6, 2020, 7:41 PM IST

बानसूर (अलवर).जिले के बानसूर के पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय युवा मंडल विकास कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज यादव, जेईएन ओम प्रकाश सैनी, सहायक कृषि अधिकारी सुरेश कुमार सहित पंचायत प्रसार अधिकारी मौजूद रहे.

कार्यशाला का आयोजन

कार्यशाला में संरक्षक युवा जागृति महिला मंडल ने उपस्थित बालिकाओं और लोगों को स्त्री स्वाभिमान और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं चुप्पी तोड़ों सयानी बनो अभियान के बारे में जागरूकता संबंधित जानकारी दी. साथ ही बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया गया.

पढ़ेंः सीकर रेप केस के आरोपियों को जल्द मिले सजा : सांसद सुमेधानंद सरस्वती

वहीं ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज यादव ने निरोगी राजस्थान अभियान के बारे में जानकारी देते हुए युवाओं को प्रेरित किया और बानसूर पंचायत समिति के अधिकारी और कर्मचारियों ने स्वच्छ भारत अभियान से जुड़कर इसे आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. साथ ही जिला कलेक्टर की ओर से चलाए जा रहे शक्ति अभियान के बारे में जानकारी देते हुए, युवाओं को सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग सही दिशा में मिले इसके लिए भी प्रेरित किया गया.

इस मौके पर नवयुवक मंडल और बालिका मंडल ने बानसूर ब्लॉक के हर ग्राम पंचायत में 15 अगस्त 2020 तक नवयुवक मंडल गठित करने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं इस मौके पर युवा जागृति संस्थान के सचिव गोकुल सैनी, लालचंद यादव, घनश्याम यादव, रिंकू सिंह, नरेश पहलवान, जसवंत गुर्जर, बलराम सैनी, सुनील सैनी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details