मुंडावर (अलवर). आगामी पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को मुंडावर उपखंड कार्यालय में सरपंच और पंच के लिए आरक्षण लॉटरी निकाली गई. जिसमें मुंडावर ग्राम पंचायत के वार्ड नं 13 के लॉटरी प्रक्रिया के विरोध में वार्डवासियों ने उपखंड अधिकारी सुनीता यादव को ज्ञापन सौंपा. वार्डवासियों का कहना है कि वार्ड आरक्षण में बदलाव नहीं किया गया तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
ज्ञापन में वार्डवासियों ने बताया कि लॉटरी प्रक्रिया में वार्ड नं13 में एससी महिला के लिए आरक्षित की गई है, जबकि पूरे वार्ड में एक भी एससी वर्ग का मतदाता नहीं है. वार्डवासियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी है कि यदि वार्ड आरक्षण में बदलाव नहीं किया गया तो समस्त वार्डवासी आगामी पंचायत चुनावों का बहिष्कार करेंगे. इस दौरान हुकमचंद मीना, विनोद, अरुण, राकेश, महेन्द्र, लक्ष्मण, ओमप्रकाश, कुलदीप, बलवंत सहित कई वार्डवासी उपस्थित रहे.