अलवर. पंचायत चुनाव के लिए लॉटरी प्रक्रिया चल रही है. इसी कड़ी में अलवर के पंचायत समिति प्रधान पद के लिए लॉटरी निकाली गई. इसमें अलवर की सभी 11 विधानसभा शामिल हैं.
किशनगढ़बास में एससी पद की लॉटरी निकली है. इसी तरह से कोटकासिम में जनरल (फीमेल), राजगढ़ में जनरल (फीमेल), उमरैण में एसी, लक्ष्मणगढ़ में जनरल (फीमेल), तिजारा में जनरल, कठूमर में जनरल (फीमेल), मुंडावर में जनरल, रामगढ़ में जनरल, बहरोड में जनरल (फीमेल), नीमराणा में जनरल (फीमेल), बानसूर में ओबीसी (फीमेल), थानागाजी में ओबीसी, रैणी में एसटी, मालाखेड़ा में एससी (फीमेल), गोविंदगढ़ में ओबीसी की लॉटरी निकली है.
इसके हिसाब से प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे और चुनाव लड़ेंगे. इसी तरह से प्रत्येक विधानसभा में वार्डों की लॉटरी भी निकाल दी गई है. ऐसे में लगातार कांग्रेस और भाजपा की तरफ से चुनाव में पूरी ताकत झोंकी जा रही है. चुनाव की अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
अलवर में निकाय चुनाव में मिली करारी हार के चलते भाजपा खास रणनीति बनाती हुई नजर आ रही है. इसीलिए निकाय चुनाव के तुरंत बाद भाजपा ने अलवर में दो इकाई बनाई है. ऐसे में देखना होगा, कि पंचायत चुनाव में किस पार्टी का कब्जा रहता है और लगातार किए जा रहे बदलाव का दोनों पार्टियों को कितना फायदा मिलता है.