अलवर.मुंडावर में एक महिला के साथ छेड़-छाड़ करने, उसके फोटो वीडियो वायरल करने और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने बताया कि वो अपने पीहर एक शादी समारोह में गई थी. वहां जसवंत सिंह निवासी मुंडावर भी गया था. उसने किसी तरह से पीड़िता की फोटो खींच ली और वीडियो बना लिया. उसके बाद फोटो वीडियो दिखाकर धमकी देने लगा. इस पर परेशान पीड़िता ने मामले की लिखित शिकायत मुंडावर थाने में दर्ज कराई.
अलवर के मुंडावर में महिला का वीडियो और फोटो वायरल करने का मामला - no action
अलवर में थानागाजी की घटना के बाद भी पुलिस सबक नहीं ले रही है. मुंडावर में एक युवती के साथ छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं.
लेकिन छह माह बाद भी मुंडावर पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. इतना ही नहीं पीड़िता और उसके परिजनों पर रोजाना आरोपी राजीनामा करने का दबाव बना रहा है, तो वही कई तरह की धमकी भी दे चुका है. अलवर में लगातार इस तरह के मामले सामने आने के बाद भी पुलिस की तरफ से इस तरफ़ कोई कदम नहीं उठाया था. पीड़िता ने कहा कि अभी तक उसको न्याय नहीं मिला है. वो न्याय के लिए लगातार पुलिस थानों के चक्कर लगा रही है. तो वहीं पीड़िता के समर्थन में आरोपियों को सजा दिलवाने की मांग को लेकर बुधवार को बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और उसके बाद एडिशनल एसपी को ज्ञापन दिया. इस पर पुलिस अधिकारियों ने जल्द मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिलवाया है.