राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: लॉकडाउन क्षेत्र में जाने से रोका तो सब्जी विक्रेताओं ने जताई नाराजगी

अलवर में पुलिस ने शनिवार को सब्जी विक्रेताओं को अग्रसेन सर्किल पर ही रोक दिया और उनको कोतवाली थाना क्षेत्र में अंदर नहीं जाने दिया. ऐसे में गली-मोहल्लों में नहीं पहुंच पाने पर सब्जी विक्रेताओं ने नाराजगी जताते हुए प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया. वहीं, पुलिस का कहना है कि सब्जी वालों को दूसरे रास्तों से जाने के लिए कहा गया है, क्योंकि अग्रसेन चौराहे पर ट्रैफिक जाम की समस्या हो रही है.

Alwar News, सब्जी विक्रेता
अलवर में लॉकडाउन एरिया में नहीं बेचने दी जा रही सब्जी

By

Published : Aug 2, 2020, 4:34 AM IST

अलवर.जिले में पुलिस ने शनिवार को सब्जी विक्रेताओं को अग्रसेन सर्किल पर ही रोक दिया और उनको कोतवाली थाना क्षेत्र में अंदर नहीं जाने दिया. इसके बाद सब्जी विक्रेताओं ने अग्रसेन चौराहे के पुल के नीचे सब्जी की दुकान लगाकर सब्जी बेचना शुरू कर दिया और अपना प्रतीकात्मक विरोध भी दर्ज कराया.

अलवर में लॉकडाउन एरिया में नहीं बेचने दी जा रही सब्जी

पढ़ें:CM अशोक गहलोत ने BJP पर लगाए आरोप, कहा- गजेंद्र सिंह शेखावत को देना चाहिए इस्तीफा

दरअसल, जिला प्रशासन द्वारा शहर में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान ये कहा गया है कि सब्जियों की आपूर्ति शहर के गली-मोहल्लों में रहेगी. इसके लिए सब्जी विक्रेताओं को आने-जाने दिया जाएगा. लेकिन, गली-मोहल्लों में नहीं पहुंच पाने पर सब्जी विक्रेता नाराज हैं. सब्जी विक्रेता मुकेश का कहना है कि वो सब्जी बेचकर ही अपना गुजारा करते हैं. अब पुलिस ने ये भी बंद कर दिया तो उनकी रोजी-रोटी का क्या होगा.

वहीं, पुलिस का कहना है कि सब्जी वालों को दूसरे रास्तों से जाने के लिए कहा गया है, क्योंकि अग्रसेन चौराहे पर ट्रैफिक जाम की समस्या हो रही है. इससे आवागमन भी मुश्किल हो रहा है. पुलिस के मुताबिक एक तरफ ट्रैफिक जाम है और दूसरी तरफ सब्जी विक्रेताओं को जाने देने पर स्थिति को संभाल पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में किसी विवाद से बचने के लिए सब्जी विक्रेताओं को दूसरे रास्तों से शहर में जाने के लिए कहा है, जिससे वो सब्जी बेचकर वापस लौट सकें.

पढ़ें:Special: मानसून आया पर अच्छी बारिश की बाट जोह रहे किसान, अब तक नहीं हुई बुवाई

मामले में तहसीलदार पिंकी गुर्जर ने कहा कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों की मॉनिटरिंग अग्रसेन चौराहे पर की जा रही है और आगामी आवागमन को सुनिश्चित किया गया है. वहीं, सब्जी वालों की समस्या के बारे में पूछने पर तहसीलदार बात को नजरअंदाज करती नजर आईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details