बहरोड़ (अलवर).जिले के नीमराणा उपखंड के डुमरोली गांव में 29 नवंबर 2019 को युवक से लूट के मामले पुलिस ने दो मास्टरमाइंड बदमाशों को गिरफ्तार किया है. नीमराणा थाना प्रभारी हरदयालसिंह ने बताया कि 29 नवंबर 2019 को डुमरोली गांव से अपने घर जा रहे युवक राजपाल मेघवाल से अज्ञात बदमाशों ने पिस्टल के दम पर 30 हजार रुपये लूट लिए थे.
अलवर के बहरोड़ लूटकांड के दो आरोपी गिरफ्तार - अलवर में लूट
अलवर के नीमराणा थाना पुलिस ने नवंबर में हुई एक लूट के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की गई राशि बरामद की है. वहीं पुलिस लूट की वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है.
पढ़ें- दौसाः पुलिस ने 5 देशी कट्टों सहित 3 लोगों को किया गिरफ्तार, ALTO कार भी जब्त
पीड़ित राजपाल ने नीमराणा थाने पर मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जागुवाट निवासी बदमाश विजय जाट पुत्र मुकेश जाट और कांकरा निवासी रोहित पुत्र धनसिंह जाट को उनके घर से गिरफ्तार किया है. जो इस लूट के मास्टरमाइंड थे. पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई राशि बरामद कर ली है. आपको बता दें कि इस मामले में तीन बदमाशों को पहले गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस अभी अन्य फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.