राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हथियारों के जखीरे सहित 2 गिरफ्तार, 6 अवैध कट्टे और छह जिंदा कारतूस बरामद - अजमेर क्राइम न्यूज

अलवर के भिवाड़ी में हथियार के जखीरे के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से 6 अवैध कट्टे और 6 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं.

भिवाड़ी अलवर लेटेस्ट न्यूज, अलवर लेटेस्ट न्यूज, alwar latest news, bhiwadi alwar news
हथियारों के जखीरे सहित दो गिरफ्तार

By

Published : Jan 28, 2020, 3:20 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). कस्बे के फूलबाग थाना पुलिस ने बड़ी सफलता पाते हुए दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 6 अवैध देसी कट्टे और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. दोनों आरोपियों के कब्जे से एक उत्तर प्रदेश नंबर की बाइक भी जब्त की गई है.

हथियारों के जखीरे सहित दो गिरफ्तार

पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत के अनुसार दोनों बदमाश उत्तर प्रदेश नंबर की बाइक पर सवार होकर भिवाड़ी शहर में हथियारों को खुर्द-बुर्द करने की फिराक में थे. समय रहते हुए फूलबाग थाना पुलिस ने गत रात गश्त के दौरान संदिग्ध मानते हुए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया और कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए है.

यह भी पढ़ें- अलवर: दो पिस्टल, एक शार्ट गन और एक फॉर्च्यूनर गाड़ी के साथ तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

दोनों बदमाश उत्तर प्रदेश के बरसाना जिले के निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. फूलबाग थाना पुलिस की ओर से भी मामले की जांच की जा रही है कि क्या इससे पहले भी शहर में कहीं अवैध हथियार सप्लाई किए जा चुके हैं या यह पहली बार भिवाडी आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details