अलवर.जिले की रामगढ़ पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों में बुधवार को महात्मा गांधी नरेगा वार्षिक वृक्षारोपण योजना के अंतर्गत वन महोत्सव मनाया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में फलदार, छायादार और फूलदार पौधे लगाए गए.
अलवर में वन महोत्सव के तहत लगाए गए पेड़ जीटीओ विनोद कुमार ने बताया कि वन महोत्सव राजस्थान के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण कर मनाया जा रहा है. बुधवार को वन महोत्सव दिवस के तहत ग्राम पंचायत रामगढ़ में 45 पौधे लगाए गए हैं. वृक्षारोपण ग्राम पंचायत रामगढ़ की सरपंच शकुंतला सैनी के नेतृत्व में किया गया.
इस अवसर पर सरपंच शकुंतला सैनी के साथ ही सचिव राकेश श्रीधर, जीटीओ विनोद, सहायक सेक्रेटरी ओम प्रकाश सैनी, एलडीसी सुनीता चौधरी, वार्ड पंच रिंकू बाबा रामगढ़िया और मांगीलाल मास्टर सहित कई लोग उपस्थित थे.
पढ़ें:राजस्थान हाईकोर्ट: कोरोना वायरस के चलते 1 सप्ताह के लिए नहीं होगी मुकदमों की सुनवाई
वहीं, विकास अधिकारी प्रदीप विरमानी ने बताया कि वन महोत्सव के अवसर पर रामगढ़ पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों पर वृक्षारोपण का आयोजन किया जा रहा है. सभी गांवों के सरकारी भवनों, श्मशान घाटों और कार्यालयों में छायादार और फलदार वृक्षों को लगाया जा रहा है. नोगावा कस्बे में भी वन महोत्सव मनाया गया है.
अतिरिक्त विकास अधिकारी किशन मीणा ने बताया कि इस अवसर पर खंड स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत चिड़वा के ग्राम भरीपूर में भी आयोजन किया गया है, जहां पर 52 पौधों का रोपण किया गया.
पढ़ें:विधायक रमेश मीणा और मुरारी लाल मीणा ने वीडियो जारी कर CM गहलोत को दिया जवाब
इसके अलावा नौगांवा ग्राम पंचायत के शमशान घाट पर 55 पौधों का रोपण किया गया. इनकी देखरेख के लिए एक चौकीदार भी नियुक्त किया गया है. नौगांवा श्मशान भूमि में वृक्षारोपण के दौरान बीडीओ प्रदीप विरमानी और सरपंच राजीव सैनी सहित कई लोग मौजूद रहे.