भिवाड़ी (अलवर).भिवाड़ी में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. रविवार की सुबह आई रिपोर्ट में 60 नए मरीज सामने आए हैं. रविवार को जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज भिवाड़ी में ही मिले हैं. ऐसे में प्रशासन की परेशानी बढ़ चुकी है. सरकार और प्रशासन के सभी दावों के बाद भी हालात तेजी से खराब हो रहे हैं. हालांकि प्रशासन की तरफ से मरीजों की संख्या को देखते हुए कई सख्त कदम उठाए गए हैं.
बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हजार से अधिक हो चुकी है. बिगड़ते हालातों को देखते हुए जिला कलेक्टर ने अलवर शहर के कोतवाली क्षेत्र में लॉकडाउन लगा दिया है. जिले में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा लगातार बढ़ रहा है. साथ ही भिवाड़ी कोरोना का हब बन गया है. भिवाडी के बिगड़ते हुए हालात को देखते हुए लगातार प्रदेश सरकार की तरफ से मॉनिटरिंग की जा रही है. वहीं प्रशासन की तरफ से भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.
अलवर में बिगड़ते हालातों को देखते हुए जिला कलेक्टर ने शहर के कोतवाली क्षेत्र में लॉकडाउन लगा दिया है. भिवाड़ी के सभी पॉस इलाके, लेबर कॉलोनियों, बड़ी-बड़ी सोसायटी सहित कंपनी में भी सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. जिसके बावजूद भिवाड़ी क्षेत्र में लॉकडाउन नहीं लगाना जिला प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है.