बहरोड़ (अलवर). प्रदेश में पिछले चार दिन से सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. जिसका असर बहरोड़ में भी देखने को मिल रहा है. यहां पारा लुढ़कर 3 डिग्री तक पहुंच गया है. लोग अपने घरों से काफी कम ही निकल रहे हैं. कड़ाके की ठंड पड़ने से जहां एक तरफ फसल को फायदा हो रहा है, लेकिन ज्यादा ठंड के पड़ने से किसान को नुकसान का डर भी सता रहा है.
सर्दी के चलते आमजन के जीवन पर भी खास असर पड़ रहा है. लोग सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र में सर्दी का ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. लोग आग जलाकर सर्दी से बचाव कर रहे है.
पढ़ेंःगहलोत सरकार के 2 साल : कोरोना काल में ठप रहा पर्यटन लेकिन फिर भी रहीं ये बड़ी उपलब्धियां
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले चार दिन से ठंडी हवा के कारण घरों से निकलने में काफी दिक्कतें हो रही है. सर्दी के चलते रोजमर्रा के काम पर भी काफी असर पड़ रहा है. वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. धुंध के चलते वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं.