बानसूर(अलवर). जिले के बानसूर में अभिभाषक संघ की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शानिवार को न्यायलय परिसर में किया गया. कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई. जिनका बानसूर बार की ओर से साफा पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान अधिवक्ताओं ने बार काउंसिलिंग ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष से बानसूर में एसीजीएम कोर्ट खोलने की मांग रखी गई. ताकि बानसूर के अधिवक्ताओं को न्याय दिलाने के लिए बहरोड़ से बानसूर की ओर चक्कर न लगाना पड़े.
अलवरः अभिभाषक संघ की नवीन कार्यकारिणी को दिलाई गई शपथ - Alwar Bansur news
अलवर में अभिभाषक संघ की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें अतिथियों ने नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई.
पढ़ेंः पुलिस को चकमा दे थाने से फरार हुआ हत्या का आरोपी, ऐसे आया पकड़ में
कार्यक्रम में न्यायिक मजिस्ट्रेट बानसूर कविता शर्मा, बार काउंसिल ऑफ राजस्थान सदस्य घनश्याम सिंह राठौड़,अलवर अभिभाषक संघ अध्यक्ष उदय सिंह, उपखंड अधिकारी राकेश मीणा, बहरोड़ बार काउंसिलिंग अध्यक्ष नरेंद्र सिंह शामिल हुई. वहीं नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष जितेंद्र सिंह शेखावत, उपाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष गजानंद,पुस्ताकलय अध्यक्ष जितेंद्र रावत,सचिव गोविन्द सिंह को प्रमाण पत्र दिए गए.