अलवर. जिले के बहरोड़ में एनसीआरबी योजना के तहत बनने वाली सड़कों का निर्माण पूरा नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों को बहरोड़ उपखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क हो, बहरोड़ से हमीदपुर से होकर गुजरने वाली हरियाणा के भूंगरका को जोड़ने वाली सड़क हो या फिर बहरोड़ से बानसूर जाने वाली सड़क हो, बर्डोद से शाहजहांपुर को जोड़ने वाली सड़क हो. तीनों सड़कों का निर्माण कार्य पिछले दो साल से अधूरा पड़ा है.
बता दें कि इन सड़कों का निर्माण लागत 5846 लाख रुपये है. सड़क को खोदने के बाद ग्रामीणों को बहरोड़ तक आने में बड़ी परेशानी होती है. लेकिन प्रशासन और सरकार की अनदेखी के चलते आम आदमी परेशान हो रहा है. सड़क का निर्माण कार्य अधूरा होने के चलते धूल के उड़ने , सड़क पर रोड़ी उखड़ने के कारण हादसे हो रहे है.