राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा सप्ताह : बहरोड़ में नुक्कड़ नाटक के जरिए संदेश, भरतपुर में निकली बाइक रैली

बहरोड़ में सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत की गई. जिसके तहत पुलिस नुक्कड़-नाटक के जरिए लोगों को सड़क नियमों के प्रति जागरूक कर रही है. वहीं भरतपुर में इसके तहत बाइक रैली निकाली गई.

Alwar news, सड़क सुरक्षा सप्ताह
बहरोड़ में सड़क सुरक्षा की शुरुआत

By

Published : Feb 7, 2020, 3:19 PM IST

बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ कस्बे में उपखंड कार्यालय के सामने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सप्ताह सुरक्षा दिवस की शुरुआत की गई. जिसमें लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई. साथ ही लोगों से अपील की गई, कि वे नियमों का पालन करें.

बहरोड़ में सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत

देशभर में 4 फरवरी से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. बहरोड़ कस्बे में उपखंड कार्यालय के सामने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सप्ताह सुरक्षा दिवस की शुरुआत की गई. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए जागरुक किया जा रहा है. वहीं लोगों को दुपहिया वाहन पर हेलमेट लगाने के साथ साथ ड्राइविंग लाइसेंस, फोर व्हीलर में शीट बेल्ट का उपयोग करने की सलाह दी गई.

यह भी पढ़ें. ज्ञानदेव आहूजा का तीखा हमला, CM गहलोत को गौ तस्करों का संरक्षक बताया

बहरोड़ परिवहन अधिकारी कृष्ण अवतार ने बताया, कि सड़क सप्ताह सुरक्षा की शुरूआत 4 फरवरी से की गई है. जिसमें वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई. साथ ही बहरोड़ उपखण्ड कार्यालय के सामने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को संदेश दिया गया, कि जीवन अनमोल है, यातायात के नियमों का पालन करें.

भरतपुर में निकली बाइक रैली

राज्य सरकार द्बारा परिवहन विभाग की पहल पर 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसके तहत शुक्रवार को परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की तरफ से आमजन को जागरूक करने के लिए एक बाइक रैली निकाली गई. रैली परिवहन कार्यालय से शुरू हुई. एडिशनल एसपी मूल सिंह राणा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसके बाद बाइक रैली शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई वापस परिवहन कार्यालय पर संपन्न हुई.

वहीं लोगों को जागरूक करने के लिए बाइक पर यातायात के नियमों की तख्तियां लगाईं गईं. जिससे आमजन यातायात के नियमों के बारे में जानें और उनका पालन करें. इस मौके पर उप जिला पुलिस अधीक्षक मूल सिंह राणा ने कहा, कि यातायात के नियमों से आमजन को जागरूक करवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग के कर्मचारियों द्बारा एक रैली निकाली गई है.

इससे आशा करते हैं, कि आमजन यातायात के नियमों के प्रति जागरूक होगा और नियमों का पालन करेगा. इस रैली में सैकड़ों पुलिसकर्मी और परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details