बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ कस्बे में उपखंड कार्यालय के सामने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सप्ताह सुरक्षा दिवस की शुरुआत की गई. जिसमें लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई. साथ ही लोगों से अपील की गई, कि वे नियमों का पालन करें.
देशभर में 4 फरवरी से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. बहरोड़ कस्बे में उपखंड कार्यालय के सामने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सप्ताह सुरक्षा दिवस की शुरुआत की गई. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए जागरुक किया जा रहा है. वहीं लोगों को दुपहिया वाहन पर हेलमेट लगाने के साथ साथ ड्राइविंग लाइसेंस, फोर व्हीलर में शीट बेल्ट का उपयोग करने की सलाह दी गई.
यह भी पढ़ें. ज्ञानदेव आहूजा का तीखा हमला, CM गहलोत को गौ तस्करों का संरक्षक बताया
बहरोड़ परिवहन अधिकारी कृष्ण अवतार ने बताया, कि सड़क सप्ताह सुरक्षा की शुरूआत 4 फरवरी से की गई है. जिसमें वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई. साथ ही बहरोड़ उपखण्ड कार्यालय के सामने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को संदेश दिया गया, कि जीवन अनमोल है, यातायात के नियमों का पालन करें.