बानसूर (अलवर). क्षेत्र में राजस्व विभाग की टीम ने बानसूर तहसीलदार जगदीश बैरवा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए गांव भग्गूकाबास में आम रास्ते पर लगे अतिक्रमण को हटाया है. यह अतिक्रमण सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी मशीन की मदद से हटाया गया.
तहसीलदार जगदीश बैरवा ने बताया कि गांव भग्गूकाबास में आराजी खसरा नम्बर 468 रकबा 1.80 आम रास्ते पर अतिक्रमण कर गांव भग्गूकाबास से नीमावाली ढाणी तक सड़क निर्माण कार्य में पक्का अतिक्रमण लोगों ने कर रखा था. जिसको मौके पर पहुंच कर जेसीबी मशीन द्वारा ध्वस्त किया गया. साथ ही सड़क निर्माण कार्य को सुचारू करवाया गया है और अतिक्रमण कर रहे अतिक्रमियों को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने के लिए पाबंद किया गया है.
दरअसल भग्गू के बॉस से नेमा वाली ढाणी तक पीडब्ल्यूडी द्वारा रोड निर्माण करवाया जा रहा था, लेकिन आम रास्तों पर ग्रामीणों ने अतिक्रमण किया हुआ था. काफी समझाइस के बाद भी स्थानीय लोगों ने नहीं माना और मामला उपखंड अधिकारी के अधीन पहुंच गया. जहां उपखंड अधिकारी ने जगदीश बैरवा को दिशा-निर्देश देते हुए मौके पर पहुंचकर पटवारी हल्का से जानकारी जुटाई और कई सालों से आम रास्तों पर हुए अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से हटवाया.