राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्व विभाग की टीम ने हटाया अतिक्रमण... - Teacher honor ceremony

अलवर के बानसूर में शुक्रवार को राजस्व विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए गांव भग्गूकाबास में आम रास्ते पर लगे अतिक्रमण को हटाया. इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण कार्य को सुचारू करवाया. साथ ही अतिक्रमण कर रहे अतिक्रमियों को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने के लिए पाबंद किया.

तहसीलदार ने हटाया अतिक्रमण, Tehsildar removed encroachment
तहसीलदार ने पक्का अतिक्रमण हटाया

By

Published : Oct 23, 2020, 6:14 PM IST

बानसूर (अलवर). क्षेत्र में राजस्व विभाग की टीम ने बानसूर तहसीलदार जगदीश बैरवा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए गांव भग्गूकाबास में आम रास्ते पर लगे अतिक्रमण को हटाया है. यह अतिक्रमण सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी मशीन की मदद से हटाया गया.

तहसीलदार जगदीश बैरवा ने बताया कि गांव भग्गूकाबास में आराजी खसरा नम्बर 468 रकबा 1.80 आम रास्ते पर अतिक्रमण कर गांव भग्गूकाबास से नीमावाली ढाणी तक सड़क निर्माण कार्य में पक्का अतिक्रमण लोगों ने कर रखा था. जिसको मौके पर पहुंच कर जेसीबी मशीन द्वारा ध्वस्त किया गया. साथ ही सड़क निर्माण कार्य को सुचारू करवाया गया है और अतिक्रमण कर रहे अतिक्रमियों को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने के लिए पाबंद किया गया है.

दरअसल भग्गू के बॉस से नेमा वाली ढाणी तक पीडब्ल्यूडी द्वारा रोड निर्माण करवाया जा रहा था, लेकिन आम रास्तों पर ग्रामीणों ने अतिक्रमण किया हुआ था. काफी समझाइस के बाद भी स्थानीय लोगों ने नहीं माना और मामला उपखंड अधिकारी के अधीन पहुंच गया. जहां उपखंड अधिकारी ने जगदीश बैरवा को दिशा-निर्देश देते हुए मौके पर पहुंचकर पटवारी हल्का से जानकारी जुटाई और कई सालों से आम रास्तों पर हुए अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से हटवाया.

पढ़ें-अजमेर: केसरगंज स्थित पटाखों की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक

भामाशाह और अध्यापक सम्मान समारोह आयोजित...

वहीं, बानसूर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को भामाशाह और अध्यापक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें विधालय बोर्ड की परीक्षा में बेहतर परिणाम देने वाले अध्यापकों और विधालय के भामाशाह का माला साफा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया.

अध्यापक सम्मान समारोह आयोजित

इस मौके पर मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग के पूर्व डीओ पांचूराम ने कहा कि विद्यालय में विद्यार्थियो को अच्छी शिक्षा, अच्छे गुण देने वाले और विद्यालय को परिवार की तरह मानने वाले शिक्षकों से ही बालिकाओं को समाज में आगे आने का अवसर मिलता है. बालिका में शिक्षा को बढ़ावा देकर उनको उच्च शिखर पर ले जाने में अध्यापकों की अहम भूमिका होती है. जिसके कारण अभिभावक सरकारी विद्यालयों में अपनी बालिकाओं को शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details