राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राहुल गांधी की सभा में पहुंचे किसानों ने कहा-नहीं हुआ कर्जा माफ

अलवर के मालाखेड़ा में होने वाली राहुल गांधी की जनसभा के लिए आसपास के जिलों से लोग आना शुरू हो गए हैं. यहां जमा ​हुए किसानों का कहना है कि राहुल गांधी ने चुनाव के समय किसानों का कर्जा माफ करने का वादा किया था, लेकिन अभी तक उनका कर्ज माफ ​नहीं किया गया (farmer denied any debt waiver in Alwar) है.

Rahul Gandhi public meeting in Alwar, farmer denied any debt waiver
राहुल गांधी की सभा में पहुंचे किसानों ने कहा-नहीं हुआ कर्जा माफ

By

Published : Dec 19, 2022, 2:50 PM IST

Updated : Dec 19, 2022, 3:49 PM IST

राहुल गांधी की सभा में पहुंचे किसानों ने कहा-नहीं हुआ कर्जा माफ

अलवर.जिले के मालाखेड़ा में राहुल गांधी की सभा में आने वाले किसानों (Farmers in Rahul Gandhi Alwar public meeting) का कहना है कि चार साल पहले विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी अलवर में कर्ज माफ करने का वादा करके गए थे, लेकिन अभी तक उनका कर्ज माफ नहीं हुआ है. किसानों को उम्मीद है कि इस बार राहुल गांधी आए हैं, तो उनका कर्ज माफ करेंगे. इस दौरान किसानों में स्थानीय नेताओं को लेकर रोष नजर आया. उन्होंने कहा कि स्थानीय नेताओं ने लोगों की समस्याएं नहीं सुनी. इसलिए कई क्षेत्रों में उनका विरोध है.

अलवर के मालाखेड़ा में राहुल गांधी की सभा होनी है. अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सीकर, झुंझुनू सहित आसपास के जिलों से हजारों की संख्या में लोग सभा स्थल पर पहुंच रहे हैं. सभास्थल पर पहुंचने वाले लोगों ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 4 साल पहले राहुल गांधी चुनाव प्रचार के दौरान मालाखेड़ा में आए थे. मालाखेड़ा में हुई सभा के दौरान उन्होंने 10 तक गिनती गिनते हुए किसान का संपूर्ण कर्ज माफ करने की बात कही थी. लेकिन किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है.

पढ़ें:भारत जोड़ो यात्रा पहुंची अलवर, राहुल गांधी के चारों तरफ अलवर के कांग्रेसी नेताओं का जमावड़ा

उन्होंने बताया कि किसान आज भी परेशान है. बिजली महंगी हो रही है. खाद व अन्य जरूरी चीजें भी महंगी होने लगी हैं. क्षेत्र में पानी की कमी है. इसलिए खेती के लिए पानी भी नहीं मिल पाता है. लोगों ने कहा कि इस संबंध में कई बार स्थानीय नेताओं को अवगत कराया गया, लेकिन उनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है. लोगों में स्थानीय नेताओं को लेकर रोष नजर आया. उन्होंने कहा कि मंत्री टीकाराम जूली का कई पंचायत क्षेत्रों में विरोध हुआ है व बहिष्कार किया गया है.

पढ़ें:दौसा से अलवर में प्रवेश हुई भारत जोड़ो यात्रा, मालाखेड़ा की जनसभा में शामिल होंगे खड़गे

सभास्थल में पहुंचने वाले लोगों ने सचिन पायलट के नारे लगाए. तो अलवर में होने वाली सभा कार्यक्रम के दौरान सचिन पायलट का चेहरा पोस्टरों से गायब नजर आया. इस संबंध में जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि सभी एक हैं. किसी तरह का कोई विवाद नहीं है. सभा में आने वाली भीड़ में सरकारी विभागों के कर्मचारी भी दिखाई दिए. आंगनबाड़ी, आशा सहयोगिनी, एएनएम सहित अन्य कर्मचारी नजर आए. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने सभा में पहुंचने के आदेश दिए हैं, तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि राजनीतिक दबाव के चलते वो सभा में आए हैं. उनको कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं है.

Last Updated : Dec 19, 2022, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details