राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर पंचायत चुनाव 2020: नीमराणा और बानसूर पंचायत समिति में मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना - बानसूर पंचायत समिति

अलवर में 15 मार्च को होने वाले नीमराणा और बानसूर पंचायत समिति क्षेत्र की 32 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान करवाने के लिए शनिवार को बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय से मतदान कर्मी रवाना हुए. साथ ही कॉलेज में मतदान कर्मियों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. वहीं जिले में 32 ग्राम पंचायतों के एक लाख 29 हजार मतदाता मतदान करेंगे.

rajasthan news, alwar news, बानसूर पंचायत समिति , नीमराणा पंचायत समिति, अलवर पंचायत चुनाव, अलवर खबर
अलवर पंचायत चुनाव

By

Published : Mar 14, 2020, 5:33 PM IST

अलवर. जिले में 15 मार्च को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 1500 से अधिक कर्मचारियों पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. जिले के बानसूर और नीमराणा में होने वाले पंच और सरपंचों के चुनाव की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. शनिवार को बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय से 136 पोलिंग पार्टियों को अंतिम प्रशिक्षण देकर रवाना किया गया है.

मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

पढ़ेंःएयर अरेबिया की फ्लाइट से जयपुर आया कोरोना का संदिग्ध

अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम रामचरण शर्मा ने बताया कि नीमराणा ग्राम पंचायत में 15 और बानसूर में 17 पंचायत समितियों के चुनाव को लेकर अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें राज्य निर्वाचन विभाग के गाइड लाइन के अनुसार प्रशिक्षण दिया गया है. वहीं सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details