अलवर. जैस-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे अलवर लोकसभा सीट पर राजनीति अब गरमाने लगी है. भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों का अलवर में आना शुरू हो चुका है.
अलवर में गुरुवार को कांग्रेस नेता घनश्याम तिवाड़ी, भाजपा नेता अशोक परनामी और भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ अलवर आए.
अलवर आए कांग्रेस के स्टार प्रचारक घनश्याम तिवारी ने कहा कि भाजपा लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है. उन्होंने घोषणा पत्र के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि देश आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. देश की सुरक्षा एजेंसी सहित सीबीआई निर्वाचन आयोग सहित सभी का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर कई आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा हैं.