राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर लोकसभा सीट पर कैसी रही सियासी हलचल... जानिए एक क्लिक में

पूरे राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रचार तेज गति से चल रहा है. अलवर में भी भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों का आना शुरू हो चुका है.

अलवर लोकसभा सीट पर गुरुवार की सियासी हलचल

By

Published : Apr 26, 2019, 1:57 AM IST

अलवर. जैस-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे अलवर लोकसभा सीट पर राजनीति अब गरमाने लगी है. भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों का अलवर में आना शुरू हो चुका है.
अलवर में गुरुवार को कांग्रेस नेता घनश्याम तिवाड़ी, भाजपा नेता अशोक परनामी और भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ अलवर आए.

अलवर आए कांग्रेस के स्टार प्रचारक घनश्याम तिवारी ने कहा कि भाजपा लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है. उन्होंने घोषणा पत्र के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि देश आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. देश की सुरक्षा एजेंसी सहित सीबीआई निर्वाचन आयोग सहित सभी का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर कई आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा हैं.

वहीं, अलवर में होने वाली अमित शाह की सभा को लेकर राजेंद्र सिंह राठौड़ और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी अलवर आए. उन्होंने भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक ली. उसमें अमित शाह की सभा में भीड़ जुटाने सहित कई जरूरी निर्देश दिए गए.

अलवर लोकसभा सीट पर गुरुवार की सियासी हलचल

जाहिर है, अलवर का राजनीति गणित तेजी से बदल रहा है. इसे समझते हुए भाजपा, कांग्रेस और बसपा के अपनी पूरी ताकत झुक दी है. तीनों दलों के उम्मीदवार पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details