राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Lockdown के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के साथ मारपीट

भिवाड़ी में कोरोना लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी कर रहे एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में चार लोगों को विभिन्न धाराओं में बंद कर कार्रवाई शुरू की है. साथ ही मारपीट करने वाले अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, Policeman was beaten
Lockdown के दौरान पुलिसकर्मी के साथ मारपीट

By

Published : Apr 7, 2020, 4:11 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए गए लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करने के लिए पुलिसकर्मी दिन-रात अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. लेकिन भिवाड़ी में एक पुलिसवाले को अपनी ड्यूटी करना भारी पड़ गया. ड्यूटी करते हुए राजस्थान पुलिस के इस सिपाही के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की वारदात को अंजाम दिया है.

Lockdown के दौरान पुलिसकर्मी के साथ मारपीट

इतना ही नहीं लॉकडाउन के दौरान जब कांस्टेबल ने उन लोगों को निकलने से मना किया, तो उन्होंने उसकी वर्दी को फाड़ी और अशोक चिन्ह लेकर चले गए. दरअसल भिवाड़ी के फेज 3 थाना अंतर्गत साथनलका गांव में कांस्टेबल हीरालाल लॉकडाउन में अपनी ड्यूटी पर तैनात था.

जिसके बाद कुछ युवक घर से बाहर निकलकर एक गन्ने की दुकान से गन्ना निकालने लगे. जब कांस्टेबल ने उन्हें घर जाने के लिए कहा तो सभी ने मिलकर उससे मारपीट की. साथ ही घर नजदीक होने की वजह से अन्य लोगों को बुला लिया. जिसके बाद करीब आधा दर्जन महिलाओं और पुरुषों ने उसके साथ बदसलूकी और मारपीट करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी.

पढ़ें:गहलोत सरकार 3 चरणों में खत्म करेगी Lockdown, शुरुआती चरण में इन्हें मिलेगी छूट

कॉन्स्टेबल की सूचना पर जब फेज 3 थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी वहां से भाग गए. लेकिन पुलिस ने पीछा कर चार लोगों को विभिन्न धाराओं में बंद कर कार्रवाई शुरू की है. साथ ही मारपीट करने वाले अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details