पुलिस ने लोगों के खोए और चोरी हुए मोबाइल बरामद कर लौटाए अलवर. भिवाड़ी पुलिस की साइबर सेल ने विशेष अभियान ’मेरी पुलिस मेरा अभिमान’ के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 32 लाख रुपए के 105 अलग-अलग तरह के मोबाइल बरामद किए. चोरी और गुम हुए इन मोबाइलों को उनकी असली मालिकों को एसपी कार्यालय में सुपुर्द किया गया.
मामले का खुलासा करते हुए एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि भिवाड़ी पुलिस जिला में अनेक लोगों के द्वारा मोबाइल गुम होने की लगातार सूचनाएं मिल रही थीं. जिसमें कुछ तो ऑनलाइन पोर्टल पर FIR दर्ज की गई थी. कुछ परिवादियों ने थाने में आकर मोबाइल गुम होने की शिकायत दी थी. लंबे समय से मिल रही इन शिकायतों पर एसपी के निर्देशन में साइबर सेल इंचार्ज सचिन शर्मा ने अभियान के तहत सर्चिंग की कार्रवाई शुरू की. जिसके तहत गत वर्ष गुम हुए मोबाइलों को मोबाइल सेवा प्रदान कर रही कंपनियों से तकनीकी सूचना इकट्ठी की गई.
पढ़ेंःपुलिस ने बरामद किए गुम हुए मोबाइल, साइबर सेल के जरिए ढूंढा और सुपुर्द किया मालिकों को
जिसके आधार पर दिल्ली, हरियाणा, यूपी, राजस्थान सहित अनेक राज्यों के लोगों के गुम हुए 105 मोबाइल ट्रैस किए गए जिनकी कीमत करीब 32 लाख रुपए आंकी गई है. शुक्रवार को ट्रैस किए गए सभी 105 मोबाइल के मालिकों को एसपी कार्यालय में बुलाया गया. फोन मालिकों को उनके फोन सुपुर्द किए गए. इस दौरान गुम हुए मोबाइल को दोबारा से अपने पास आता हुआ देख फोन मालिकों के चेहरे पर खुशी भी देखी गई.
पढ़ेंःPolice recovered smartphones: पुलिस ने 8 लाख से ज्यादा कीमत के 55 से अधिक मोबाइल असली मालिकों को किए सुपुर्द
बेनीवाल ने बताया कि इससे पहले भी अभियान के तहत 80 मोबाइल बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई है. शेष गुम हुए मोबाइल को ट्रैस करने का काम चल रहा है. बरामद किए गए मोबाइलों में ज्यादातर बुजुर्ग, महिलाएं, मजदूरी करने वाले, खेती करने वाले, विद्यार्थी व सरकारी सहित प्राइवेट कर्मचारियों के हैं. इन्हें साइबर सेल भिवाड़ी के द्वारा एसपी के सुपरविजन में सभी मोबाइल मालिकों को वापस कर दिया गया है. बता दें भिवाड़ी में साइबर सेल इंचार्ज उपनिरीक्षक सचिन शर्मा को लगाए जाने के बाद गुम हुए मोबाइल को सर्च करने का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है.