रामगढ़(अलवर). प्रदेश में पुलिस अपना स्थापना दिवस मना रही है. दिन-रात की सेवा करने वाले पुलिसकर्मियों कोइस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी गणमान्य जन सहित मेडिकल, मीडिया ने गुलाब का फूल देकर उमकी हौसला अफजाई कर उनका मान बढ़ाया.
वहीं इस अवसर पर थाना अधिकारी राजकुमार, मेडिकल दवा विक्रेता के पदाधिकारी केदार शर्मा ललित कुमार, जगदीश मूलचंद समाजसेवी अवधेश सिंह, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी पूरणमल मीणा, की ओर से पुलिसकर्मियों को फूल देकर सम्मानित किया.
ये पढ़ें-अलवरः कोरोना संदिग्धों के सैंपल के लिए मेडिकल स्टाफ के पास नहीं हैं संसाधन
इस मौके पर सभी से कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के सभी नियमों की पालना करवाने, अपना घर बार छोड़कर जनता के हित में आगे आए पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही पुलिस को मांस और सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराए गए.
ये पढ़ें-बानसूरः लॉकडाउन के दौरान भीषण गर्मी में अपना फर्ज निभाते जवान
इस मौके पर थाना अधिकारी राजकुमार ने बताया मालाखेड़ा थाना पुलिस के कर्मी ईमानदारी से अपना काम कर रहे हैं. और उच्च अधिकारियों से मिले निर्देशों की पालना भी कर रहे है. वहीं कोरोना महामारी से बचाव के लिए जनता को जागरूक भी किया गया, साथ ही लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए भी समय पर गश्त की जाती है. इसी के साथ उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को पुलिस दिवस पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी.