राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बहरोड़ में कुख्यात बदमाश के आने की झूठी सूचना देने पर पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार - Crime News

अलवर के बहरोड़ में पुलिस ने कुख्यात बदमाश के आने की झूठी सूचना देने पर एक युवक को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Alwar news, Police action, कुख्यात बदमाश, आरोपी गिरफ्तार
अलवर के बहरोड़ में युवक गिरफ्तार

By

Published : Dec 17, 2020, 9:15 PM IST

बहरोड़ (अलवर). जिले में बहरोड़ थाना पुलिस ने भिवाड़ी के कुख्यात बदमाश के आने की झूठी सूचना देने पर एक युवक को अनंतपुरा से गिरफ्तार किया है. बहरोड़ थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि संजय नाम के युवक ने पुलिस कंट्रोल भिवाड़ी को जिले के कुख्यात बदमाश के बहरोड़ के अनंतपुरा में फॉर्च्यूनर गाड़ी के साथ कई बदमाशों के आने की सूचना दी गई थी, जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कई थानों की पुलिस मोबाइल लोकेशन की तलाश में जुट गई.

अलवर के बहरोड़ में युवक गिरफ्तार

पढ़ें:पैदल गश्त में अनियमितताएं मिलने पर कई थाना अधिकारियों को नोटिस भेज मांगा जवाब

युवक के द्वारा फोन की सूचना बहरोड़ के अनंतपुरा में आई, जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर मौके पर जाकर देखा तो कुछ भी नहीं मिला. मोबाइल नंबर के आधार पर पता चला कि फोन करने वाला ओमप्रकाश (पुत्र-अमर सिंह) अनंतपुरा का रहने वाला है. वो गांव के ही युवक के साथ लड़ाई करके गया था.

पढ़ें:एक्शन में DIG...38 दागी पुलिसकर्मियों को किया बाहर, आपराधिक गतिविधियों में थे लिप्त

इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी अपने परिवार से लड़ाई हो गई थी. साथ ही पत्नी भी छोड़कर चली गई थी. जिसके बाद उसने ये झूठी कहानी गढ़ी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details