बहरोड़ (अलवर). पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है, साथ ही चोरी की दो बाइक भी जब्त की है. पुलिस बाइक चोरों को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी.
बता दें कि थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बाइक चोर गिरोह सक्रिय था. क्षेत्र में आए दिन बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी. क्षेत्र में चोरी की घटना को रोकने के लिए अलग से टीम गठित की गई. इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन बाइक चोर संजय पुत्र ताराचंद योगी उम्र 22 साल निवासी हरीपुरा थाना पाटन सीकर, घनश्याम पुत्र हरदयान गुर्जर निवासी केशवाना थाना पनियाला कोटपूतली और मोहन पुत्र शेर सिंह अहीर निवासी महाराजावास बहरोड़ को गिरफ्तार किया है.