अलवर. जिले में पपला गुर्जर के नाम का आतंक फैलना शुरु हो गया है. बहरोड़ थाने में हुई फायरिंग प्रकरण के बाद अलवर जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हो चुके हैं. जानकारी के अनुसार सोमवार को एक ही नंबर से पुलिस कंट्रोल रूम और बुध विहार में रहने वाले एक व्यक्ति के पास फोन आया. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शिकायतकर्ता को सुरक्षा मुहैया कराई है.
पुलिस कंट्रोल रूम में आया पपला गुर्जर के नाम से फोन बताया जा रहा है कि बुध विहार में रहने वाला व्यक्ति मूलरूप से कोटकासिम के कतोपुर गांव का रहने वाला है. फोन करने वाले व्यक्ति ने उसको जान से मारने की धमकी दी. तो वहीं पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन करके भी उसने बुध विहार में रहने वाले व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी और कई अन्य बातें कहीं.
पुलिस कि ओर से फोन करने वाले व्यक्ति की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि देर रात तक पुलिस को फोन करने वाले व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं लग सकी. वहीं पपला गुर्जर के बारे में भी पुलिस को अभी तक कोई अहम सुराग नहीं मिला है.
यह भी पढे़ं: चंबल बजरी खनन को अपराध नहीं बल्कि रोजगार बनाए सरकार: ABVP
बता दें कि बहरोड़ में पिछले दिनों बदमाशों ने थाने में आकर ताबड़तोड़ एके-47 सहित आधुनिक हथियारों से फायरिंग की. उसके बाद अपने साथी पपला गुर्जर को थाने से लेकर फरार हो गए. भैरव पुलिस ने पश्चिमी हरियाणा के मोस्ट वांटेड पपला गुर्जर को लाखों रुपयों के साथ हाल ही में गिरफ्तार किया था. बताया गया है कि गुर्जर बहरोड़ में इससे पहले भी आता जाता रहा है.