अलवर. शहर के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिवाकरी-केमाला रोड़ पर दर्दनाक हादसे (Accident in Alwar) में एक युवक की मौत हो गई. युवक अपने भाई के साथ बाइक पर जा रहा था. वह रास्ते में सड़क किनारे लघुशंका के लिए रुके थे. इसी बीच वहां से गुजर रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर युवक पर पलट गई. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार दोपहर को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
यह भी पढ़ें:नागौरः पेड़ पर फंदे से लटके मिले युवक-युवती के शव, आत्महत्या की वजह प्रेम प्रसंग
लघुशंका के लिए रुके थे दोनों...
एनईबी थाने के सहायक उप निरीक्षक पांचू राम ने बताया कि मृतक का नाम गुरुबकस है, वह अपने चाचा के लड़के दिलीप के साथ बाइक पर केमाला जा रहा था. इसी दौरान दिवाकरी और केमाला रोड़ पर बाइक रोक कर दिलीप लघुशंका के लिए चला गया. वहीं गुरुबकस सड़क किनारे खड़ा था. तभी अचानक सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिससे वह ट्रॉली के नीचे दब गया.
यह भी पढ़ें:चूरूः मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 2 घायल
अस्पताल में तोड़ा दम...
हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. 108 एंबुलेंस की सहायता से उसे राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. उसकी हालात बेहद गंभीर थी, देर रात युवक ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.