राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः बानसूर के हमीरपुर से 36 घंटे बाद भी नहीं लगा लापता युवती का सुराग

अलवर जिले के बानसूर क्षेत्र से मंगलवार को युवती को बघेरा के उठाकर ले जाने के मामले में पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी सर्च ऑपरेशन में जुटे हैं. लेकिन घटना के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी युवती का सुराग नहीं लगा है.

युवती लापता,  बानसूर में बघेरा , वन विभाग,  सर्च ऑपरेशन,  बानसूर अलवर से समाचार,  girl missing,  Baghera in Bansur,  Forest department , search operation
युवती को बघेरा उठाने के मामले में नहीं लगा सुराग

By

Published : Sep 15, 2021, 11:00 PM IST

बानसूर (अलवर).क्षेत्र के गांव हमीरपुर के ढाणी ढोलाया से एक युवती को बघेरा द्वारा उठाकर ले जाने के मामले में 36 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है. ऐसे में यह मामला पेचीदा बन गया है.

पुलिस इस मामले में हर एंगल पर जांच कर रही है. युवती को बघेरा के उठाकर ले जाने की सूचना के बाद मंगलवार की देर रात्रि तक पुलिस तथा वन विभाग की टीम युवती की तलाश में जुटी रही. युवती के पिता ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. बानसूर डीएसपी सुभाष गोदारा तथा हरसौरा थानाधिकारी ताराचंद शर्मा हरसौरा चौकी पर मौजूद रहे.

पढ़ें:राजस्थान में यहां 22 साल की युवती को उठा ले गया बघेरा, अभी तक नहीं मिला कोई सुराग

इधर बहरोड कार्यवाहक रैंजर हंसराज यादव ने बताया कि अलवर व सरिस्का वन विभाग के 22 कर्मचारी व अधिकारियों ने दुबारा सर्च आपरेशन किया. लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. साथ ही हर पहलू को देखते हुए साईबर सेल की मदद भी ली जा रही है. युवती को बघेरा उठाकर ले जाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार को युवती अपनी दूसरी बहन के साथ पहाड़ी की तलहटी पर शौच करने गई थी, जहां सुमन को बघेरा उठा ले गया. जिसके बाद सुमन की बहन चिल्लाती हुई घर पहुंची और अपने परिजनों को घटना की सूचना दी. हमीरपुर सरपंच को इसकी सूचना देने के बाद सरपंच ने तुरंत प्रभाव से उच्चाधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी. इसके बाद से युवती की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details