अलवर.जंक्शन श्रेणी का जंक्शन है. यहां से प्रतिदिन 80 से अधिक ट्रेनें गुजरती है. जिनमें विभिन्न रूटों पर 35 हजार यात्री सफर करते हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे को जयपुर मंडल में जयपुर के बाद सबसे अधिक आए अलवर जंक्शन से होती है. अलवर जंक्शन पर तीन प्लेटफॉर्म की सुविधा है. यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. एक जुलाई से रेलवे का नया टाइम टेबल जारी होगा. उसके हिसाब से ट्रेनों का संचालन होगा. नई टाइम टेबल के हिसाब से अलवर जंक्शन से गुजरने वाली 41 ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है. रेलवे का दावा है की ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई गई है.
इसलिए यात्रियों को खासा फायदा होगा. इसी तरह से बांदीकुई जंक्शन से गुजरने वाली 22 ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है. तो वही फुलेरा जंक्शन से गुजरने वाली 30 ट्रेनें, जयपुर जंक्शन से गुजरने वाली 24 ट्रेनें, रेवाड़ी जंक्शन से गुजरने वाली 29 ट्रेनें, रींगस जंक्शन से गुजरने वाली 16 ट्रेनें और सीकर से गुजरने वाली 7 ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है. रेल ने बताया कि अहमदाबाद से हरिद्वार जाने वाली हरिद्वार मेल के समय में बदलाव किया गया है.