अलवर.जिले के बगड़ तिराया पुलिस थाना अन्तर्गत क्षेत्र के एक गांव में चाकू की नोक पर नाबालिग से दुष्कर्म होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज करते हुए पीड़िता का मेडिकल करा दिया है. साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. घटना 12 अगस्त की बताई जा रही है.
थाना प्रभारी ब्रजेश तंवर ने बताया कि पीड़िता के पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में बताया है कि 12 अगस्त की रात करीब डेढ़ बजे उसकी नाबालिग बेटी छत पर सो रही थी. पिता ने बताया कि वह और उसकी पत्नी नीचे कमरे में सो रहे थे. पड़ोस का युवक छत पर चढ़ गया और नाबालिग से दुष्कर्म किया. नाबालिग के चिल्लाने पर परिजन जाग गए और छत पर पहुंचे. इस बीच आरोपी छत से टीन के सहारे कूद कर भाग गया.