राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने महिला नर्सिंग कर्मी को डांटा, कहा- पागल...जानें पूरा मामला - बलजीत यादव ने महिला नर्सिंग कर्मी को डांटा

बहरोड़ विधायक बलजीत यादव (MLA Baljit Yadav News) ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन के दौरान सरेआम महिला को डांटते नजर आए, जिसका नजारा मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों के मोबाइल में कैद हो गया. महिला वीडियो में विधायक को अपनी समस्या बताने आई थी, लेकिन उल्टा विधायक ने महिला को गुस्से में आकर डांट-फटकार लगा दी.

Baljit Yadav Behror Visit
बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने महिला नर्सिंग कर्मी को डांटा

By

Published : Mar 31, 2022, 10:22 PM IST

बहरोड़.राजस्थान में बहरोड़ विधायक बलजीत यादव का एक और मामला सामने आया है. एक महिला नर्सिंग कर्मी अपनी समस्या बताने आई थी, लेकिन उल्टा विधायक ने महिला को डांट-फटकार लगा दी. जिसके बाद महिला भी विधायक से लड़ गई और कहने लगी कि हमारी समस्या आप से नहीं सुनाएंगे तो फिर किससे सुनाएंगे. आप किसके विधायक हो. मामला बिगड़ता देख आसपास में रहने वाले लोगों ने जैसे-तैसे विधायक का गुस्सा शांत कराया और ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन कराया.

उसके बाद बजट में नीमराणा को नगर पालिका बनाने, नीमराणा में कोर्ट को खुलवाने की मांग को पूरा करने के बाद गुरुवार को विधायक का सम्मान समारोह (Honor ceremony of MLA Baljit Yadav) का कार्यक्रम रखा गया था. बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर विधायक बलजीत यादव के बिगड़े बोल सामने आ चुके हैं और कई बार अपने बयानों को लेर चर्चा में रहे हैं.

क्या कहा महिला नर्सिंग कर्मी ने...

पढे़ं :बहरोड़ विधायक बलजीत यादव के बिगड़े बोल...दूसरे नेताओं की तुलना कुत्ते-बिल्ली से की

विधायक ने मानी गलती : अपनी समस्या विधायक को बताने आई सुमन यादव ने बताया कि रात को ड्यूटी के दौरान नशे में धुत लोग आते हैं और बेवजह परेशान करते हैं. जिसकी शिकायत हमने कई बार चिकित्सा अधिकारियों को बताई, लेकिन कुछ भी समाधान नहीं हुआ. जिसके बाद आज बहरोड़ विधायक बलजीत यादव का सम्मान समारोह था, जिसमें मैंने अपनी समस्या विधायक को बताई. जिसके बाद विधायक बलजीत यादव ने मुझे डांट दिया (MLA Baljit Yadav scolded female nursing worker) और पागल कहने लगे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद विधायक ने गलती मानी और समाधान करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details