अलवर.कांग्रेस के परंपरागत वोटर माने जाने वाले मेव समाज के लोग अब मंत्री टीकाराम जूली से खासा (Minister Tikaram Julie problems increased) नाराज हैं. इनकी नाराजगी का आलम यह है कि अब इन लोगों ने मंत्री टीकाराम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. समाज के लोगों का आरोप है कि मंत्री के इशारे पर कब्रिस्तान की जमीन को दूसरे के नाम ट्रांसफर कर बेच दिया है. ऐसे में अब समाज के लोग सूबे की गहलोत सरकार से आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की (Demand for action from Gehlot govt) मांग कर रहे हैं. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर समय रहते मामले पर गौर नहीं किया गया तो वो आगे सड़क पर उतर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
दरअसल, अलवर सिटी स्थित अखेपुरा कब्रिस्तान की जमीन को लेकर मंत्री टीकाराम जूली घिरते हुए नजर आ रहे हैं. मेव समाज ने मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. साथ ही ऐलान किया है कि आगामी 28 अक्टूबर को कब्रिस्तान की जमीन को लेकर एक बैठक होगी. जिसमें आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया जाएगा.